बिलाईगढ़ में जिला स्तरीय आदिवासी दिवस समारोह:5 हजार लोगों ने लिया हिस्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान

बिलाईगढ़ के रैनीभाटा मैदान में रविवार को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक किलोमीटर लंबी रैली से हुई। इसमें 5 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ के राजा ओंकारेश्वर शरण सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज के जिला संयोजक खोलबहरा सिदार और अध्यक्ष रोहित सिदार ने की। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वेदराम जांगड़े मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के साथ है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उदाहरण देते हुए आदिवासी नेतृत्व को रेखांकित किया। सर्व आदिवासी समाज के जिला संयोजक खोलबहरा सिदार ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को एकजुट करने के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने सरकार से समाज के लिए निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रतिभावान बच्चों और अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *