छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत का दिवाली मिलन समारोह:समाज के लोगों ने लिया संतों का आशीर्वाद, महिला शक्ति और समाजसेवी संस्थाओं की रही उपस्थिति

छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत के दिवाली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में राजधानी और प्रदेश के प्रमुख मुखी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य और समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर पूज्यनीय संत साई युधिष्ठिर लाल साहब जी, गोदड़ी धाम की महंत अम्मा मीरा देवी जी, काशी और वृंदावन से आए संत तथा छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज के मनोहरलाल उदासी जी और मुरलीधर उदासी जी उपस्थित रहे। संतों ने महापंचायत और समाज के लिए अपने आशीर्वचन दिए और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अध्यक्ष अमर गीदवानी की नेक नियति और नेतृत्व की भी प्रशंसा की। सिंधी समाज की एकता और सहयोग का दिया संदेश प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए मुखी और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी। महिला शक्ति की भी अपार उपस्थिति ने कार्यक्रम को परिवार और सहयोग का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था कि सिंधी समाज में एकता, सहृदयता और समाज की उन्नति सर्वोपरि है। सभी सदस्यगण समाज के लिए पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं। आयोजन में बड़ी उपस्थिति और सफल आयोजन ने यह संदेश और भी मजबूत किया। कार्यक्रम में कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्रीचंद सुंदरानी, चेतन तारवानी, राजेश वासवानी, किशोर आहूजा, राधा किशन सुंदरानी, अमर दौलतानी, भरत पमनानी, रमेश मिर्घानी, प्रहलाद शादिजा सहित अन्य गणमान्य लोग और महिला विंग के सदस्य शामिल थे। समारोह का समापन झूलेलाल साई जी के पलव के साथ हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल संतों का आशीर्वाद दिया, बल्कि समाज में एकता और सहयोग का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *