छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर 3-4 किलोमीटर तक घसीटा। इस क्रूरता को कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अजगर को घसीटने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं धमतरी जिले के एक राइस मिल में धान की बोरियों के बीच 7 फीट लंबा अजगर मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। पहले देखिए ये तस्वीरें- पहला मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के आतुर गांव का है। जहां एक युवक अजगर को अपनी बाइक के पीछे बांधकर करीब 3-4 किलोमीटर घसीटता हुआ ले जाता नजर आया। लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। वन विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती इस मामले में पशु प्रेमी वीरेंद्र यादव का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर इस प्रकार का कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम का खुला उल्लंघन है। अब तक न तो वन विभाग ने और न ही पुलिस विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है। थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि सांप को घसीटने वाला युवक आतुर गांव का ही रहने वाला है। उसकी पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अजगर को घसीटने का वीडियो कार से नारायणपुर की ओर जा रहे लोगों ने बनाया है। वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ‘अजगर को रस्सी से बांध कर उसे मोटरसाइकिल से घसीटने का यह क्रूर वीडियो छत्तीसगढ़ के कांकेर का है। अजगर, अनुसूची 1 का वन्यजीव है। जैसे बाघ, वैसे अजगर। छत्तीसगढ़ के वन विभाग को इस घटना की जानकारी है, लेकिन वह हमेशा की तरह मौनी बाबा बना हुआ है।’ धमतरी के राइस मिल में मिला 7 फीट का अजगर दूसरा मामला धमतरी के सिहावा स्थित राइस मिल का है। जहां धान की बोरियों को ट्रक में लोड करते समय मजदूरों की नजर अजगर पर पड़ी। मजदूर बोरियों को ट्रक में लोड कर रहे थे। जैसे-जैसे बोरियां खाली होती गई, अजगर दिखाई दिया। मजदूरों ने तुरंत राइस मिल संचालक को सूचना दी। संचालक मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम बोरियों से निकाला बाहर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को धान की बोरियों से सुरक्षित बाहर निकाला। अजगर की लंबाई 7 फीट थी, जिसे देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। सिहावा क्षेत्र जंगल से घिरा हुआ है, जिसके कारण वन्य जीव कभी-कभी आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं। राइस मिल में 6 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। अजगर के सुरक्षित निकाले जाने के बाद सभी मजदूरों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया है। ……………………….. छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें… भालू का मुंह-पंजा तोड़ा, तड़पाकर मार-डाला, VIRAL VIDEO: सिर पर कई वार किए, पैरों को तार से बांधा; आरोपी पर ₹10 हजार का इनाम छत्तीसगढ़ के बस्तर में भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है। इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर घसीटा…VIDEO:कांकेर में 3-4 KM तक खींचा, तड़पता रहा बेजुबान; धमतरी में 7 फीट लंबे पाइथन का रेस्क्यू

















Leave a Reply