छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रविवार को हार्ट अटैक से एक ड्राइवर की मौत हो गई। वह होटल में नाश्ता करने पहुंचा था, इस दौरान वह अचानक गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना नैला रोड के नवरंग होटल की है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिवनारायण गढ़ेवाल (48) शांति नगर का रहने वाला था। वह पेशे से ड्राइवर था। वह अक्सर होटल में आते-जाते रहता था। आज भी वह होटल पहुंचा, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया। पहले देखिए ये तस्वीर… जानिए क्या है पूरा? दरअसल, शिवनारायण गढ़ेवाल दोपहर करीब 12 बजे होटल पहुंचा, जैसे ही उसने कुर्सी खींचकर बैठना चाहा, वह गिर पड़ा। होटल स्टाफ ने उसे फौरन एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि शिवनारायण बीपी और शुगर के मरीज था। सुबह से सीने था दर्द होटल संचालक ने बताया कि जब शिवनारायण जमीन पर गिरा, तो उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हार्ट फैल होने से उसकी मौत हो गई। इधर, मृतक के बेटे का कहना है कि पिता को सुबह 8 बजे से ही सीने में दर्द था। इसके बावजूद वे काम पर चले गए थे। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट-अटैक,मौत,VIDEO:पुलिस लौटी, एंबुलेंस नहीं पहुंची, कुछ महीनों में ऐसे कई केस, फिट लोग भी चपेट में आ रहे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार दोपहर चलती बाइक पर युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई। पढ़ें पूरी खबर…
हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौत, LIVE VIDEO:होटल में नाश्ता करने पहुंचा, कुर्सी पर बैठने के दौरान गिरा, सुबह से था सीने में दर्द

















Leave a Reply