कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा कोयला खदान में एक सड़क दुर्घटना में निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन चालक की मौत हो गई। यह घटना वेस्ट एमटी चौक गेवरा में हुई। जानकारी के अनुसार, कोयला परिवहन में लगे वाहन की रफ्तार ढलान पर तेज हो गई थी, जिससे चालक का नियंत्रण हट गया। वाहन से नियंत्रण खोने के बाद चालक ने संभवतः छलांग लगाई या असंतुलित होकर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जयपुर का रहने वाला था ड्राइवर मृतक चालक की पहचान 35 वर्षीय सनुप तिग्गा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जयपुर का निवासी था और झाबर बस्ती में किराए के मकान में रहता था। सनुप गेवरा परियोजना में गरुड़ ट्रांसपोर्ट कंपनी (GTP) के रोड सेल वाहन का चालक था। दुर्घटना के बाद वाहन आगे जाकर कोयले के ढेर से टकराकर रुक गया। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।
गेवरा खदान में निजी कंपनी के ड्राइवर की मौत:ओवरस्पीड से हुआ हादसा, सिर पर चोट से चालक ने दम तोड़ा, पुलिस जांच में जुटी

















Leave a Reply