भिलाई में एक ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी प्रतिबंधित नशीले कफ सीरप की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उनकी कार से 50 बोतल कफ सीरप जब्त किया है। यह घटना बुधवार, 15 अक्टूबर की शाम सिरसा गेट के पास हुई। यातायात पुलिस का जवान ड्यूटी पर तैनात था, तभी एक तेज रफ्तार सफेद स्वीफ्ट कार (क्रमांक CG 04 Q 5678) को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने रुकने के बजाय कार की रफ्तार बढ़ा दी और आरक्षक को टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि, आरक्षक सतर्कता दिखाते हुए बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर दी। कुछ ही घंटों के भीतर, पुलिस ने देवबलौदा के पास उक्त कार को रोक लिया और उसमें सवार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। नवागांव ले जाई जा रही थी नशीली कफ सीरप पूछताछ में चालक ने अपना नाम नीरज वर्मा (27 वर्ष), निवासी रायपुरा, जिला रायपुर बताया, जबकि उसके साथ बैठे युवक का नाम ऋषभ वर्मा है। नीरज ने स्वीकार किया कि वह अपने भाई के साथ नशीली कफ सीरप की खेप पाटन के नवागांव पहुंचाने जा रहा था। उसने बताया कि पुलिस से पकड़े जाने के डर से उसने गाड़ी नहीं रोकी। कार से 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें से 25 Glankof-T Codeine Phosphate Triprolidine Hydrochloride Syrup बरामद हुए। आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर, रेल विहार चरोदा से भी 25 कफ सीरप जब्त किए गए। कुल मिलाकर, 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद की गई। थाना पुरानी भिलाई में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 392/25 धारा 109(1), 132, 221 बीएनएस और धारा 67 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
भिलाई में ट्रैफिक आरक्षक को कुचलने की कोशिश:नशे के कारोबारी गिरफ्तार, कार से 50 कफ सीरप की बोतलें जब्त, पाटन ले जा रहे थे

















Leave a Reply