छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ CHC में नशे में धुत टीचर ने जमकर हंगामा किया। टीचर को जब उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल लाए थे, लेकिन टीचर ने वहां मौजूद डॉक्टर और स्वीपर स्टाफ पर का गला दबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने नर्सों से बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज की और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे, तो टीचर ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा। फिलहाल टीचर को किसी तरह पकड़कर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे काबू में किया गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर शांत कराया और बाद में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, जशुपर के सोनक्यारी निवासी 40 वर्षीय प्रबोध एक्का शंकरगढ़ ब्लॉक के रेहड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में लैब अटेंडेंट (LB) के पद पर पोस्टेड है। 15 अगस्त की रात प्रबोध ने जमकर शराब ली। इसके बाद वह नशे में बेकाबू होकर घर के आसपास उत्पात मचाने लगा, तो उसके साथी उसे इलाज के लिए शंकरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाए। अस्पताल पहुंचते ही प्रबोध ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आफताब अंसारी, स्वीपर सुरेश काशी और स्टाफ नर्स तारा एक्का के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और बदसलूकी करने लगा। स्थिति बिगड़ते देख स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। हॉस्पिटल में जमकर हंगामा, स्टाफ पर हमला और तोड़फोड़ की कोशिश बीच-बचाव करने पहुंचे ड्यूटी डॉक्टर आफताब पर भी टीचर ने हमला कर दिया और उनका गला पकड़ लिया। वहां मौजूद साथियों ने किसी तरह डॉक्टर को छुड़ाया। घटना की जानकारी मिलने पर शंकरगढ़ थाने से तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रबोध ने अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर उठा लिया और पुलिसकर्मियों सहित सभी पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। स्थिति बिगड़ती देख सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में अस्पताल स्टाफ और मौजूद लोगों ने मिलकर किसी तरह उसे काबू में किया और हाथ-पैर बांधकर घंटों तक अस्पताल में ही रखा। इस दौरान भी वह लगातार अस्पताल कर्मचारियों से गाली-गलौज करता रहा। नशे में धुत शिक्षक ने इंजेक्शन कक्ष में की तोड़फोड़ इस दौरान टीचर ने भी हॉस्पिटल के इंजेक्शन कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की। उसने बीपी मशीन को तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस घटना में अस्पताल को कुल 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने दर्ज की FIR, भेजा गया जेल शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 36(च)2, 3, 4 LCG, 115(2), 132, 221, 296, 324(3), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जानकारी बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेज दी गई है। …………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा टीचर, VIDEO:बोला- मुझे सस्पेंड कर दो, घर बैठकर लूंगा आधी सैलरी; शराब पीना मेरा आपसी मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा। वायरल वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है- “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा।” मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
नशे में धुत टीचर का हॉस्पिटल में हंगामा, VIDEO:डॉक्टर-स्वीपर का गला दबाया, नर्सों से गाली-गलौज की, हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की तो हाथ-पैर बांधकर रखा

















Leave a Reply