कोरबा जिले में दशहरे के दिन एक शराबी युवक ने खूब उत्पात मचाया। खरमोरा अटल आवास में नशेड़ी ने दो युवकों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की, उन्हें आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक पीड़ितों को बेल्ट से पीटते हुए ‘भगवा राज जिंदाबाद’ के नारे लगाता दिख रहा है। युवक बचाव में गुहार भी लगाए लेकिन कोई नहीं आया। बल्कि कुथ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। पीड़ित ने लगाई गुहार पीड़ितों में चंदन महराना (23 साल) रामनगर का रहने वाला, दूसरा राज कुमार अमलइया पारा का रहने वाला है। पिटाई के दौरान पीड़ित युवक हाथ जोड़कर छोड़ने और घर जाने की गुहार लगाते रहे, यह भी बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है और आज दशहरा है। आरोपी ने उनका खाना भी नीचे गिरा दिया। वहीं, वीडियो में नशेड़ी ने अपने बॉस कॉ वीडियो कॉल भी किया था। जिससे युवक माफी मांगते नजर आ रहे है। आखिर पिटाई की वजह क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बचाने के बजाय लोग वीडियो बनाते रहे बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे की हालत में था। घटना के समय स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे और कुछ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाला युवक विशाल दास है, खरमोरा अटल आवास में रहता है। वह आदतन अपराधी है। कई बार जेल से आ चुका है। खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों के उत्पात और मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरोप है कि अटल आवास में कई घरों पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस यह घटना 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन हुई, जब एक नशे में धुत युवक ने दो अन्य युवकों को आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जांच के बाद होगी कार्रवाई कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नशेड़ी ने अपने बॉस ………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में 10-15 लड़कों ने युवक को लात-घूंसों से पीटा,VIDEO:कड़े से भी किया वार, कोरबा में महिला ने नशेड़ी की चप्पलों से पिटाई की रायपुर के साइंस सेंटर रोड पर 10-15 युवकों के गुट ने मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। मारपीट की वजह आपसी रंजिश बताई जा रहा है। हालांकि, इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…
नशे में युवकों को आधे-घंटे तक बेल्ट से पीटा VIDEO:बचाव में गुहार लगाता रहा, कोई नहीं आया; वीडियो बनाते रहे लोग

















Leave a Reply