छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी के सामने नशे में धुत ASI और आरक्षक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। दोनों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ASI और आरक्षक ने मारपीट की शिकायत चौकी में दर्ज नहीं कराई है। जिस ASI के साथ मारपीट हुई, उसका जशपुर ट्रांसफर हो चुका था, उसे रिलीव कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पहला वीडियो 21 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। बलंगी चौकी के सामने संचालित ठेले के पास एक ग्रामीण ने नशे में धुत आरक्षक सुरेंद्र की पिटाई कर दी। वीडियो में आरक्षक को ग्रामीण 4 से 5 थप्पड़ लगाते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरा वीडियो 23 अक्टूबर की सुबह का है। ग्रामीणों की भीड़ के सामने एक युवक ने नशे में धुत ASI नंदलाल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान ASI नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आया। देखिए मारपीट की ये तस्वीरें- ग्रामीणों के सामने ASI को जड़े थप्पड़ ASI से मारपीट का वीडियो 23 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे का है। ग्रामीणों की भीड़ में एक युवक नशे में धुत एएसआई नंदलाल को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। एएसआई घटना के दौरान नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। जिस समय घटना हुई, उस समय भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों घटनाओं का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। लोग पुलिसकर्मियों से मारपीट को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं। नहीं हुई शिकायत, कार्यमुक्त किए गए ASI बलंगी चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों वीडियो संज्ञान में आए हैं। एएसआई नंदलाल का जशपुर तबादला हो चुका था। उन्हें शनिवार को जशपुर के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। एएसआई या आरक्षक ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई होगी। ………………………………………. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… वर्दी में शराब पीकर जमीन पर लेटा पुलिसकर्मी…VIDEO: दूसरा बोरियों पर सोया, मुंगेली में दुकान के कमरे में पड़े मिले; SP ने किया सस्पेंड छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 2 पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में झूमते नजर आए। एक कॉन्स्टेबल बोरियों के ऊपर बेसुध पड़ा हुआ दिखा, जबकि दूसरा फर्श पर पड़ा हुआ मिला। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को एसपी भोजराम पटेल ने सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
नशे में धुत ASI-आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा…VIDEO:बलरामपुर में पुलिस चौकी के सामने मारपीट; 4 से 5 थप्पड़ जड़ते हुए दिखा युवक

















Leave a Reply