मेंटेनेंस के दौरान हादसा, परिजन-ग्रामीणों का हंगामा:सीपत एनटीपीसी में प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटा, 1 की मौत

एनटीपीसी सीपत में प्लांट के यूनिट-5 में मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार प्लांट के यूनिट-5 में बुधवार को मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान भारी-भरकम जाली व लोहे की संरचना टूटकर नीचे गिर पड़ी, जिसके चपेट में पांच मजदूर आ गए। सभी को एनटीपीसी हॉस्पिटल, सिम्स व अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया। इनमें से सिम्स भेजे गए मजदूर श्याम साहू की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन एनटीपीसी प्लांट पहुंच गए और सैकड़ों ग्रामीण के साथ यूनिट-5 गेट के पास जमा होकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद ग्रामीण नवाडीह चौक पर आकर सड़क पर बैठ गए। एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजन को मिलेगा मुआवजा
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि घायल प्रताप सिंह का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है। इलाज के पूरा खर्च सीपत स्टेशन द्वारा किया जाएगा। मृतक को सीपत और ठेकेदार की तरफ से 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। ईएसआईसी के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी। पत्नी को संविदा पर रोजगार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *