छत्तीसगढ़ की विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। इससे पहले शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में ED (प्रवर्तन निदेशालय) का छापा पड़ा है। ED के इस एक्शन का रिएक्शन सत्र के दौरान देखने को मिलेगा। कांग्रेस विधायकों ने हंगामे की तैयारी कर रखी है। चर्चा है कि प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक ईडी कार्रवाई की पुरजोर विरोध जताएंगे। वहीं, आज अंतिम दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी कुछ विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पेश करने वाले हैं। इसके अलावा खराब सड़कों और प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ध्यान आकर्षण भी विधायकों ने लगाए हैं। सत्र के चौथे दिन क्या क्या हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा। डीएपी (उर्वरक) खाद की सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सरकार पर प्राइवेट सेक्टर को डीएपी देकर किसानों को वंचित रखने का आरोप लगाया। सदन में खूब नारेबाजी हुई। हंगामा करते हुए कांग्रेस के विधायक विधानसभा सदन के गर्भगृह में जा पहुंचे। कई बार समझाने के बाद भी जब कांग्रेसी विधायक सदन के बाहर नहीं गए तो स्पीकर डॉ रमन सिंह नाराज हुए। डॉ रमन ने कहा कि 25 साल से जो परंपरा चली आ रही है, इसे तोड़ने का काम प्रतिपक्ष के लोग कर रहे हैं। यहां संसदीय परंपराओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके बाद डॉक्टर रमन सिंह ने सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। हालांकि, 5 मिनट बाद सदन की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। …………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… मानसून-सत्र…खाद के मुद्दे पर हंगामा, डॉ रमन भड़के:नीचे बैठकर नारेबाजी, स्पीकर बोले- परंपराओं की धज्जियां उड़ा रहा विपक्ष, 25 सालों में ऐसा नहीं हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा। डीएपी (उर्वरक) खाद की सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सरकार पर प्राइवेट सेक्टर को डीएपी देकर किसानों को वंचित रखने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर…
ED का एक्शन…विधानसभा में दिखेगा रिएक्शन:कांग्रेस विधायकों की प्रश्न काल में हंगामे की तैयारी; बघेल के भिलाई स्थित घर में पड़ा है छापा

















Leave a Reply