बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, बासागुड़ा पुलिस और सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन ने मिलकर रविवार को आठ सक्रिय नक्सलियों को पकड़ा है। इनमें से तीन नक्सलियों पर कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पुतकेल से पोलमपल्ली की ओर एरिया डॉमिनेशन अभियान चला रही थी। इसी दौरान पोलमपल्ली के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और आठ नक्सलियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, तार, बैटरी, जमीन खोदने के औजार और सरकार विरोधी पर्चे और बैनर मिले। दो पर 50-50 हजार और एक पर था 2 लाख का इनाम गिरफ्तार किए गए इनामी नक्सलियों की पहचान कोसा सोड़ी (नेण्ड्रा आरपीसी CNM अध्यक्ष, निवासी गोटटूम पारा नेण्ड्रा, 2 लाख रुपये का इनाम), जय सिंह माड़वी (कमलापुर आरपीसी CNM सदस्य, निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ा पारा, 50 हजार रुपये का इनाम) और मड़कम अंदा (कमलापुर आरपीसी CNM सदस्य, निवासी कमलापुर जोन्नागुड़ा पारा, 50 हजार रुपये का इनाम) के रूप में हुई है। अन्य गिरफ्तार नक्सलियों में सोड़ी हिड़मा (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य), मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा (भूमकाल मिलिशिया सदस्य), माड़वी राजू (मिलिशिया सदस्य), माड़वी हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) और देवा माड़वी (आर्थिक शाखा सदस्य) शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी नक्सली बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कमलापुर जोन्नागुड़ा पारा गांव के रहने वाले हैं। ये सभी लोग माओवादी संगठन के लिए लगातार काम कर रहे थे। ये इलाके में आईईडी ब्लास्ट, जनसभा करवाने और माओवादियों के प्रचार जैसे कामों में शामिल थे। पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तीन लाख के तीन इनामी सहित आठ नक्सली गिरफ्तार:बीजापुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई, टिफिन बम बरामद

















Leave a Reply