हाथी ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर,10-20 मीटर खिसकी VIDEO:गाड़ी के अंदर बैठे थे वनकर्मी, ग्रामीण को उठाकर पटका; पैरों से रौंदकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी ने शनिवार को एक ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटककर मार डाला। बताया जा रहा है कि ग्रामीण जंगल गया था। इसी दौरान हाथी ने हमला किया। शरीर पर कई जगह कुचलने के निशान मिले हैं। मामला पत्थलगांव रेंज के बालाझर गांव का है। वहीं इसके पहले गुरुवार को यही हाथी लुड़ेग के हाई स्कूल कैंपस में भड़क गया। इस दौरान हाथी ने दौड़कर स्कूल कैंपस में खड़ी स्कॉर्पियों को सूंड से जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो करीब 10-15 मीटर खिसक गई। इस दौरान गाड़ी में कुछ वनकर्मी भी बैठे थे। हाथी के अटैक से स्कॉर्पियो का बोनट डैमेज हो गया है। पहला मामला- पत्थलगांव रेंज में हाथी ने ग्रामीण को मार डाला दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव रेंज में एक हाथी अपने बेबी ऐलीफेंट के साथ घूम रही थी। शनिवार को हाथी और बेबी एलीफेंट बालाझर गांव के चोरपानी क्षेत्र में नजर आए। इसी बीच गांव के 52 वर्षीय ग्रामीण सालिक राम जंगल में चारा लेने गया था। इस दौरान उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने सालिक राम को सामने देखकर उस पर अटैक कर दिया। सालिक राम को सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पैरों से रौंद दिया, जिससे कई जगह चोट के निशान हैं। ग्रामीण को मारने के बाद मौके पर डटे रहे हाथी वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी और बेबी ऐलीफेंट घटना स्थल पर ही डटे रहे, जिससे शव को निकालने में लगभग 3 घंटे की देरी हुई। मृतक के परिवार को विभाग ने राहत के तौर पर 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी। साथ ही पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हाथी और उसके बच्चे की गतिविधियों पर वन विभाग नजर रख रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों को इंटरनेट, सोशल मीडिया और मुनादी के माध्यम से सचेत किया जा रहा है। जंगल से दूर रहने की अपील की जा रही है, ताकि हाथी किसी को नुकसान न पहुंचाए। दूसरा मामला- हाथी ने वन विभाग की गाड़ी पर किया हमला वहीं पत्थलगांव रेंज में ही हाथी ने वन विभाग की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी डैमेज हो गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात से हाथी अपने बेबी ऐलीफेंट के साथ लुड़ेग के हाई स्कूल कैंपस में था। इस दौरान छात्रों की सुरक्षा के लिए शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। हाथी आने की सूचना मिलने पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। इस दौरान भीड़ को हटाने गई वन विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो जैसे ही स्कूल कैंपस में घुसी, हाथी तेजी से वाहन की ओर दौड़ा और बोनट पर हमला कर दिया। इससे स्कॉर्पियो डैमेज क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन भड़के हाथी ने सूंड से एक घर को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सूंड से धक्का देने के बाद वहां से बेबी एलीफेंट के साथ जंगल की ओर चला गया। वन विभाग ने की रेस्क्यू की तैयारी DFO शशि कुमार ने बताया कि हाथी और उसके शावक की गतिविधियों पर पत्थलगांव के SDO, रेंजर और अन्य कर्मचारियों की टीम नजर बनाए हुए हैं। हाथी के आक्रामक व्यवहार का कारण उसका शावक है, जिसे लेकर वह ज्यादा सतर्क है। वन विभाग का प्रयास है कि हाथी को सुरक्षित मार्ग देकर घने जंगल की ओर भेजा जाए। इसके लिए सरगुजा के रमकोना रेस्क्यू सेंटर से विशेष टीम बुलाई गई है। स्थिति नहीं सुधरी, तो हाथी को ट्रेंक्यूलाइज (बेहोश) करने के लिए भी योजना बनाई गई है। ……………………………………… हाथियों के हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 की मौत: मासूम को पटक-पटककर मार डाला, महिला को खेत में कुचला; घर ढहने से दबा ग्रामीण छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की जान चली गई। 22 जुलाई की रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में हथिनी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। मामला लैलूंगा रेंज का है। इस दौरान गोसाईडीह में 3 साल के बच्चे को पटक-पटककर हाथी ने मार डाला। इसके बाद मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका। साथ ही हाथी ने घर की दीवार को ढहा दिया। जिसमें दबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *