कोरबा में हाथियों का आतंक:52 हाथियों के दल ने कई गांवों में धान की फसल की बर्बाद, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोरबा में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कटघोरा वन मंडल में 52 हाथियों का दल मौजूद है। इनमें से 26 हाथियों का एक समूह केदई वन क्षेत्र में अलग से विचरण कर रहा है। केंदई रेंज के लाद, कोरबी, लालपुर, घुचापुर समेत कई गांवों में हाथियों ने सैकड़ों एकड़ धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। कुछ दंतैल हाथी दिन के समय भी गांवों के आसपास देखे जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगलवार शाम को एक हाथी पुलिस चौकी के पीछे स्थित खेतों में घुस गया। वह घंटों तक धान की फसल खाता रहा। वन विभाग ने लालपुर, बनखेता, खड़पड़ी, बड़काबहरा, छिंदवार और लाद में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात में खेतों के आसपास अकेले न जाएं। साथ ही हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। पसान रेंज के बालमपुर मोहल्ले में भी एक अकेला हाथी पिछले कई दिनों से तालाब के किनारे और खेतों में धान की फसल बर्बाद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *