छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में यू-ट्यूबर एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा को बुलाया जा रहा है। जिसका हिंदुवादी संगठन ने विरोध किया है। उनका कहना है कि दोनों ही कलाकार विवादित है। वे अश्लीलता फैलाते हैं। उनका कार्यक्रम में अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड हीरो गोविंदा का भी कार्यक्रम है। एल्विस का कार्यक्रम आज यानि 27 सितंबर को है। 28 सितंबर को अंजलि अरोड़ा और 29 सितंबर को गोविंदा का कार्यक्रम है। यहां डांडिया पास की कीमत 800 से 25 हजार तक रखी गई है। VVIP पास की कीमत 25 हजार है। आयोजन समिति ने इनके साथ फोटो खिंचाने के लिए अलग से 11 हजार चार्ज रखा है। हिंदू संगठन आज एल्विस और अंजली दोनों कलाकारों का पुतला जलाकर विरोध जताएंगे। दोनों कलाकारों का जलाएंगे पुतला नवरात्र के अवसर पर अंबिकापुर में भी डांडिया एवं गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया ये आयोजन करा रही है। निजी होटलों में जिन बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, उनमें फिल्म स्टार गोविंदा, यू-ट्यूबर एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विस यादव व अंजली अरोड़ा भी शामिल हैं। एल्विस यादव का कार्यक्रम शनिवार को होटल पर्पल आर्किड में आयोजित किया गया है। यह पर्पल संग जस्ट डांडिया कार्यक्रम में रायपुर के बैंड और छत्तीसगढ़ के डांस कलाकारों को भी बुलाया गया है। अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम 28 सितंबर को सरगवां पैलेस में आयोजित किया गया है। वहीं, सरगवां पैलेस में 29 सितंबर को गोविंदा का कार्यक्रम है। हिंदुवादी संगठनों ने एल्विस और अंजली दोनों कलाकारों के कार्यक्रम का विरोध किया है और पुतला जलाने की बात कही है। होटल में करेंगे विरोध हिंदुवादी संगठनों ने सरगुजा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम के विरोध का ऐलान किया है। अश्लीलता फैलाते हैं, नहीं होने देंगे कार्यक्रम संगठन से जुड़े युवाओं ने कहा कि दोनों कलाकार सोशल मीडिया में विवादों के कारण चर्चा में रहे हैं। वे अश्लीलता फैलाते हैं। ऐसे कलाकारों का कार्यक्रम अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। डांडिया एवं गरबा का धार्मिक महत्व है और ऐसे अश्लीलता फैलाने वालों का यहां कोई काम नहीं है। मंहगे पास, फोटो खींचवाने का अलग से रेट एल्विस यादव एवं अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम के लिए सोशल मीडिया पर कई दिनों से प्रचार चल रहा है। मंहगे दरों पर पास भी बेचे जा रहे हैं। इसके साथ ही कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के अलग से पैसे लगेंगे। इन कलाकारों के कार्यक्रम के विरोध के बाद प्रशासन भी सतर्क है। एल्विस यादव को करीब 17 लाख रुपए और अंजली अरोड़ा को 10 लाख देकर यहां बुलाया जा रहा है। विरोध के बाद आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। ………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… बिलासपुर में तमन्ना भाटिया को देखने छत पर चढ़े लोग:डांडिया पर थिरके बिलासपुरियंस; सबसे बड़े पंडाल में 25 फीट की प्रतिमा देखने उमड़ी भीड़ बिलासपुर में नवरात्र पर्व की धूम मची है। शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं, जगह-जगह गरबा और डांडिया पर लोग भक्ति-भाव में सराबोर हैं। दूसरी तरफ सेलिब्रेटी के साथ युवा गरबा और डांडिया करते मस्ती में थिरकते नहीं थक रहे हैं। गुरुवार (25) सितंबर की रात एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को देखने के लिए साइंस कॉलेज मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर…
गरबा कार्यक्रम में आएंगे एल्विस यादव-अंजली अरोड़ा-गोविंदा:800 से 25 हजार तक टिकट, अंबिकापुर में हिंदू संगठन का विरोध, कहा- अश्लील कार्यक्रम नहीं होने देंगे

















Leave a Reply