कोंडागांव में शनिवार रात नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना कन्हारगांव क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को ग्राम नालाझार भेजा गया। रात करीब 10:30 बजे नालाझार के पास 10-12 सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस टीम पर घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। नक्सली आधुनिक और स्वचालित हथियारों से लैस थे। उनका मकसद पुलिस के हथियार लूटना था। मुठभेड़ के दौरान नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 2 भरमार बंदूक, बैग, नक्सल साहित्य और दवाइयां बरामद कीं। इस घटना में एक ग्रामीण घायल हो गया। उसे तुरंत बहेरम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
कोंडागांव के नालाझार के जंगलों में मुठभेड़:10-12 नक्सलियों ने की फायरिंग, पुलिस ने दिया जवाब, एक ग्रामीण घायल, 2 भरमार बंदूक बरामद

















Leave a Reply