बालोद में दीवार गिरने से इंजीनिजर की मौत…VIDEO:बहन की इलाज के लिए चाचा घर आया था, नाली से टकराकर सिर फटा,इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दीवार गिरने से एक इंजीनियर की मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वह बहन का इलाज कराने अपने चाचा के घर आया हुआ था। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक नाम विनय कुमार चंदनिया (31) है। जो कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोकपुर का रहने वाला था। वह अपनी बहन की इलाज के लिए चाचा दीनदयाल चंदनिया के घर चैनगंज ​​​​​आया हुआ था। 4 सितंबर सुबह करीब 10 बजे वह चाचा के घर पहुंचा था। नाश्ता करने के बाद करीब 11 बजे टहलने के लिए निकला। इसी दौरान बारिश से भीगा एक दीवार अचानक ढह गया। चपेट में आने से विनय सीधे कॉन्क्रीट की नाली पर गिरा और सिर फट गया। परिजन उसे आनन-फानन में गुंडरदेही शासकीय अस्पताल ले गए। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन दो दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। अधिकारी बनने के लिए तैयारी कर रहा था – चाचा मृतक के चाचा दीनदयाल चंदनिया ने बताया विनय अपनी बहन की इलाज कराने आया था। नाश्ता करने के बाद जब टहलने निकला तो पड़ोसी जय कुमार महाराज का दीवार उसके ऊपर गिर गया। हम डॉक्टरों से सिर का ऑपरेशन करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने हालात देखकर हाथ खड़े कर दिए। आखिरकार दो दिन बाद विनय की मौत हो गई। वह इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर था और अधिकारी बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। विनय का अंतिम संस्कार कोकपुर गांव में किया गया है। निजी अस्पताल में हुई है मौत – टीआई गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी परिजनों से मिली है। हादसा गुंडरदेही के चैनगंज में हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत भिलाई के निजी अस्पताल में हुई। शून्य मर्ग कायम कर केस गुंडरदेही में ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *