छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में प्यार में पागल आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की पति को मारने के लिए पार्सल बम बनाया। उसने यूट्यूब में ट्यूटोरियल देखकर होम थिएटर स्पीकर में जिलेटिन और डेटोनेटर फिट किया। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किया है। यह मामला गंडई थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मास्टरमाइंड विनय वर्मा ITI का स्टूडेंट है। युवती के साथ उसका कुछ समय तक प्रेस-प्रसंग चला। बाद में लड़की ने ब्रेकअप कर लिया। इसी साल उसकी शादी गंडई के अफसार खान से शादी हो गई। जो कि पेशे से इलेक्ट्रिशियन है। वहीं प्यार में पागल आशिक ने उसके पति को मारने की साजिश रची और होम थिएटर स्पीकर में 2 किलो बारूद भरकर अफसार के एड्रेस पर भेज दिया। जानिए क्या हुआ मामले का खुलासा? दरअसल, 16 अगस्त को अफसार खान के पास एक पार्सल पहुंचा। बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था। इसके बाद उसने सावधानी से स्पीकर खोला, तो अंदर जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डेटोनेटर निकला। उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया। करंट के संपर्क में आते ही होता विस्फोट पुलिस जांच में पता चला कि स्पीकर को बिजली से जोड़ते ही करंट डेटोनेटर तक पहुंचकर विस्फोट कर देता। इस धमाके में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता। जांच में यह भी पता चला कि दंपती ने यह पार्सल ऑर्डर ही नहीं किया था। पूछताछ के बाद पुलिस शक के आधार पर विनय वर्मा को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने परमेंश्वर वर्मा (25), गोपाल वर्मा (22), घासीराम वर्मा (46), दिलीप धिमर (38), गोपाल खेलवार और (19) को गिरफ्तार किया। खदानों से अवैध रूप से लाया गया था बारूद इनमें आईईडी तैयार करने वाला, फाइनेंसर, डिलीवरी में मददगार, सप्लायर और यहां तक कि फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वाला भी शामिल है। आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था। इस मामले में SP लक्ष्य शर्मा ने बताया कि विनय गोपाल वर्मा के साथ पार्सल लेकर आया था। मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। …………………….. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बिलासपुर में पति-भाई ने लाठी-डंडे से पीटा, मौत;इधर हिर्री में दो पक्षों में मारपीट,बुजुर्ग की जान गई बिलासपुर जिले में बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक घटनाएं हुई हैं। एक मामले में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी घटना में मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर…
EX गर्लफ्रेंड के पति को मारने भेजा पार्सल बम:खैरागढ़ में सनकी आशिक ने स्पीकर में 2KG बारूद भरा, मास्टरमाइंड समेत 7 आरोपी पकड़ाए

















Leave a Reply