आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार:रायगढ़ में कार्रवाई से बचने के बदले मांगे थे पैसे, ACB बिलासपुर की टीम किया अरेस्ट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ACB बिलासपुर की टीम ने आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने एक शख्स ने कार्रवाई से बचने के एवज में रिश्वत मांगी थी। ACB के अनुसार, 20 अगस्त को धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अगस्त को आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग उनके गांव पंडरी महुआ स्थित घर पर आए और शराब बनाने का आरोप लगाते हुए तलाशी ली। उन्होंने सुनीत की मां से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए और कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सुनीत रिश्वत नहीं देना चाहते थे और उन्होंने ACB से संपर्क किया। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। शनिवार को सुनीत रिश्वत की रकम लेकर खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय पहुंचे, जहां संतोष कुमार नारंग ने उनसे 50 हजार रुपए लिए। जैसे ही नारंग ने रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज ACB ने आरोपी संतोष कुमार नारंग के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। नारंग का कार्यक्षेत्र धर्मजयगढ़ और खरसिया क्षेत्र था। ACB की कार्रवाई जारी रहेगी ACB ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर ACB की नजर है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *