छत्तीसगढ़ के 23 रेलवे स्टेशनों पर फिर रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें:तोखन साहू बोले-ट्रेनों का स्टॉपेज छत्तीसगढ़ की जनता को तोहफा,1 सितंबर से शुरू होगी सुविधा

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बिलासपुर रेल मंडल सहित प्रदेश के 23 स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू होगा। कोरोना काल में इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। तब से स्थानीय निवासी स्टॉपेज बहाली की मांग कर रहे थे। जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने इस मामले में रेल मंत्री से मुलाकात कर पहल की थी। केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा कि, यह छत्तीसगढ़ की जनता को तोहफा है। हर क्षेत्रों को बेहतर रेल सुविधा के लिए प्रयास जारी रहेगा। इन स्टेशनों पर रुकेंगी गाड़ियां यह सुविधा बिलासपुर, बिल्हा, पेंड्रा रोड, गतौरा, खोंगसरा, बेलगहना, करगी रोड, शहडोल, अंबिकापुर, पाराडोल, देवबलौदा चरौदा और किरोड़ीमल नगर समेत कई स्टेशनों पर मिलेगी। इन स्टेशनों पर अमृतसर-विशाखापट्टनम, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी, भिलाई-दुर्ग-छपरा, शालिमार-लोकमान्य तिलक, टाटानगर-एनएससी बोस इतवारी जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें रुकेंगी। यात्रियों और व्यापार को होगा फायदा यह निर्णय छोटे और मंझोले स्टेशनों के यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। अब उन्हें लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के लिए बड़े जंक्शन तक नहीं जाना पड़ेगा। छोटे कस्बों और गांवों को रेल नेटवर्क से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे आम जनता को सुविधा के साथ स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह सुविधा 1 और 2 सितंबर से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *