फैक्ट्री हादसा:गोदावरी इस्पात मृतकों के परिजन को 46-46 लाख मुआवजा देगा

सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात में शुक्रवार शाम हुए हादसे में मैनेजर समेत 6 लोगों की मौत के बाद शनिवार को प्रबंधन की ओर से पीडितों को मुआवजे का ऐलान किया गया। प्रबंधन और मजदूरों के बीच आपसी सहमति के बाद सभी मृतकों को 46-46 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया गया है। प्रबंधन ने मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का भी ऐलान किया है।अगर कोई नौकरी के लायक परिवार में नहीं मिला तो उन्हें हर माह 62 साल की उम्र तक पेंशन दी जाएगी। मृतक के बच्चों की स्कूली और उच्च शिक्षा की व्यवस्था भी कंपनी की ओर से की जाएगी। वहीं घायलों के इलाज से लेकर हर तरह की मदद करने का आश्वासन भी दिया गया है। प्रबंधन ने मृतक के परिवारों को मुआवजे का चेक भी सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक जीएल प्रसन्ना और के प्रसन्न कुमार दोनों फैक्ट्री में जनरल मैनेजर थे। घनश्याम मनोहर घोरमोड़ असिस्टेंट मैनेजर थे। निर्मलकर मलिक जूनियर असिस्टेंट और नारायण साहू व तुलसीराम भट्ट कर्मचारी थे। सभी फर्नेस की जांच करने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। भट्ठी की दीवार गिर गई, जिसमें वे दब गए। उसमें गर्म राखड़ थी, जो उन पर गिर गई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मौतु यादव, दीपेंद्र कुमार, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार व चक्रधर राव गंभीर रूप से घायल हैं। पांच का इलाज जारी है। वहीं घायल चंद्रप्रकाश पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। फैक्ट्री प्रबंधन पर एफआईआर
देर रात ​सिलतरा पुलिस ने 6 लोगों की मौत पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 289 और 106ए के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने कथित लापरवाही की शिकायतों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *