बिक रहा था बच्चों की जान लेने वाला नकली सिरप:गरियाबंद में मेडिकल स्टोर सील, संचालक पर FIR की तैयारी, फर्जी बिल दिखाने पर केस दर्ज

राजस्थान में जिन बच्चों की मौत कफ सिरप पीने से हुई थी, वैसा ही नकली Besto-Cof सिरप राजिम के एक मेडिकल स्टोर में बिक रहा था। जब लैब जांच में यह सिरप नकली पाया गया, तो खाद्य एवं औषधि विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। अब विभाग दुकान के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। क्या हुआ था दरअसल, औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि राजिम का कुलेश्वरनाथ मेडिकल स्टोर एक्सपायरी दवाओं पर नया लेबल लगाकर बेच रहा है। 21 जुलाई को जब ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ध्रुव के नेतृत्व में छापा मारा गया, तो वहां से नशीली गोलियां और कई अनियमित चीज़ें बरामद हुईं। उसी समय स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। जांच में बड़ा खुलासा छापे के दौरान जब्त किए गए Besto-Cof सिरप को जांच के लिए लैब भेजा गया था। 11 अक्टूबर को आई रिपोर्ट में पता चला कि सिरप में जो दवा होनी चाहिए थी, वह मानक के अनुसार नहीं थी और उसकी मात्रा भी काफी कम पाई गई। यह वही दवा है, जिससे राजस्थान में बच्चों की मौतें हुई थी। दवा खरीद के बिल भी निकले फर्जी मेडिकल स्टोर संचालक सीताराम साहू ने अधिकारियों को बताया कि उसने ये सिरप रायपुर की KPS फर्म से खरीदी थी और एक बिल भी दिखाया। लेकिन जांच में पता चला कि वो बिल दूसरी दवा का था। यानी बिल फर्जी था। इस पर KPS फर्म ने खुद राजिम मेडिकल संचालक के खिलाफ रायपुर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करा दिया है। नकली दवा कहां से आई, अब इस पर जांच जारी औषधि प्रशासन विभाग ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि नकली कफ सिरप कहां से लाया गया था, या क्या मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद ही इसे तैयार किया था। हरिद्वार की आज्ञा बायोटेक कंपनी और मार्केटिंग करने वाली कंपनी को जब विभाग ने पत्र भेजा, तो दोनों ने साफ कहा कि यह सिरप नकली है और उन्होंने ऐसी कोई दवा नहीं बनाई। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ध्रुव ने कहा कि सिरप से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही कोर्ट में परिवाद दाखिल कर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। …………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें MP में कफ-सिरप से 14 बच्चों की मौत…छत्तीसगढ़ में अलर्ट:रायपुर में ‘कोल्ड्रिफ’ फार्मूले वाला बिक रहा सिरप, लेकिन बिना डॉक्टर-प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेगी दवाई मध्य प्रदेश में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत हो गई। केंद्र सरकार ने अब सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है। मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई नहीं देंगे। उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि, छत्तीसगढ़ की दवा दुकानों में कोल्ड्रिफ कफ सिरप जैसा ही फॉर्मूला वाला सिरप बिक रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *