बिलासपुर में आवारा मवेशियों की समस्या से किसान परेशान हैं। ग्राम पंचायत मदनपुर के किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर इस समस्या की शिकायत की। किसानों का कहना है कि, आवारा पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाईकोर्ट ने हाल ही में आवारा मवेशियों के प्रबंधन के लिए प्रशासन को निर्देश दिए थे। लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। पहले आवारा मवेशियों से सड़क दुर्घटनाओं की शिकायतें आती थीं। अब फसलों की बर्बादी की समस्या सामने आई है। अधिकारियों ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया पंचायतों में चारागाह की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गौठान इसलिए बनाए गए थे कि आवारा मवेशियों को वहां रखा जा सके। लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है। अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जनदर्शन में एक अन्य मामला दिव्यांग दंपती का भी सामने आया। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम हरदी के नेत्रहीन जागेश्वर प्रसाद यादव और उनकी पैरों से दिव्यांग पत्नी संगीता यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम न आने की शिकायत की। उन्होंने रोजगार सहायक द्वारा पैसों की मांग का भी आरोप लगाया। जिला पंचायत सीईओ को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आंगनबाड़ी भवन जर्जर, बच्चे असुरक्षित जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत रतखंडी के आश्रित गांव बड़े बरर के आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर होने पर सरपंच नए भवन की स्वीकृति की मांग की है, ताकि छोटे बच्चे सुरक्षित रूप से आंगनबाड़ी आएं। वहीं कोटा के ग्राम ईमलीपारा निवासी करीना खाण्डे ने महतारी वंदन योजना में नाम जुड़वाने और आजीविका गतिविधि के लिए सिलाई मशीन की मांग की है। पिता के निधन बाद आवास की राशि नहीं मिली मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रलिया निवासी रमेश कुमार ने आवेदन देकर बताया कि, उनके पिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत शेष राशि उन्हें नहीं मिली है, जिससे मकान निर्माण अधूरा रह गया है। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को कार्रवाई के लिए सौंपा गया।
आवारा मवेशियों से किसानों की फसलें बर्बाद:मदनपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत, हाईकोर्ट के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन

















Leave a Reply