दिवाली से एक दिन पहले राजधानी रायपुर की सभी सड़कें गुलजार रहीं। देर रात तक प्रमुख बाजारों में खरीदारी चली। मालवीय रोड पर चिकनी मंदिर से उत्तर की तरफ जयस्तंभ चौक, दक्षिण हिस्से में कोतवाली चौक, पूर्व में एवरग्रीन चौक और पश्चिम की ओर आरएस शुक्ला रोड तक जाम लगने वाली भीड़ रही। इन चारों सड़कों और पूरे बाजार एरिया में लोगों की जरूरत के हर सामान मिल जाते हैं। गहने, कपड़े, जूते-चप्पल, पूजा के सामान समेत घरेलू जरूरत की हर चीजें की दुकानें यहां हैं। इसलिए रविवार को सुबह से देर रात तक इन सड़कों पर काफी भीड़ रही।
त्योहारी भीड़:रायपुर के चिकनी मंदिर सेंटर के आसपास बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़


















Leave a Reply