राजिम में खाद्य विभाग की कार्रवाई:झोलाछाप डॉक्टरों को दवा सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी और नशीली दवाएं मिली

गरियाबंद जिले के राजिम में स्थित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर खाद्य एवं औषधीय प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। टीम को स्टोर से एक्सपायरी और नशीली दवाएं मिली। नियंत्रक खाद्य एवं औषधीय प्रशासन के निर्देश पर तीन औषधीय निरीक्षकों की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में धर्मवीर सिंह ध्रुव, सुनील खरांसु और सतीश सोनी शामिल थे। निरीक्षकों ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों को नियम विरुद्ध दवाओं की आपूर्ति की शिकायत मिली थी। स्टोर में एक्सपायरी और नियर एक्सपायरी दवाएं मिली चार घंटे की जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। स्टोर में एक्सपायरी और नियर एक्सपायरी दवाएं मिली। नशीली दवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज भी नहीं मिले। टीम ने सभी दवाओं का पंचनामा बनाया और स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया है। जांच में पाया गया कि दवा विक्रय के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। बिना बिल काटे लाखों रुपए की दवाओं की बिक्री के सबूत मिले हैं। टीम ने स्टोर का लेखा-जोखा भी जब्त कर लिया है। जवाब प्राप्त होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *