छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के तत्वावधान में तकनीकी शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर को विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (यूटीडी), भिलाई में हुई, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न वेट कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 7 और महिला वर्ग की 8 वेट कैटेगरी में रोमांचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के आधार पर विश्वविद्यालय स्तरीय जूडो टीम का चयन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन चयनित खिलाड़ियों में बीआईटी दुर्ग से लोकेश्वरी ठाकुर (44 किग्रा) और तितिक्षा साहू (72+ किग्रा), सीएसवीटीयू यूटीडी से खुशबू साहू (48 किग्रा) और चतिका निर्मलकर (52 किग्रा), आरसीपीएसआर रायपुर से सौम्या गिरी गोस्वामी (72 किग्रा) और श्रवण वर्मा (71 किग्रा), एमजे कॉलेज भिलाई से मंजीत पाटले (50 किग्रा), शासकीय उप्रउ पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दुर्ग से तोमन साहू (55 किग्रा), आरआईटी रायपुर से अभिनाश (60 किग्रा), सीसीईटी दुर्ग से अभिषेक कुमार टंडन (65 किग्रा), सीएसवीटीयू विश्वविद्यालय फार्मेसी महाविद्यालय भिलाई से ओमप्रकाश (78 किग्रा) और अनुज कुमार (86 किग्रा), और बीआईटी दुर्ग से हर्ष तिवारी (86+ किग्रा) शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा में खेलों को मिल रहा नया आयाम यूटीडी के निदेशक डॉ. पंकज मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि विश्वविद्यालय में खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जूडो के समावेश को तकनीकी शिक्षा में खेल संस्कृति की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वित्त अधिकारी नीतू पाण्डेय ने विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मसंयम विकसित करने में खेलों की भूमिका पर जोर दिया। विशेष अतिथियों की उपस्थिति में विजेताओं को मिले पदक इस अवसर पर सह-प्राध्यापक डॉ. मीरी, खेल अधिकारी शेषनारायण साहू, डॉ. हरीश घृतलहरे सहित अन्य अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय खेल विभाग ने किया। चयनित टीम आगामी अखिल भारतीय और पूर्वी क्षेत्रीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सीएसवीटीयू का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में विजेताओं और उपविजेताओं को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय अधिकारियों, प्रशिक्षकों और जूडो संघ के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
तकनीकी शिक्षा में पहली बार राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता:चयनित खिलाड़ी करेंगे अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

















Leave a Reply