पहली बार… कांकेर शहर से सटे तिरियारपानी में मुठभेड़, 14 लाख के तीन नक्सली ढेर

कांकेर शहर सटे तिरियारपानी इलाके में पहली बार नक्सली मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस जवानों ने नगरी व सीतानदी इलाके के 14 लाख रुपए के इनामी तीन नक्सलियों को मार गिराया। घटना स्थल से शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसपी कांकेर आईके एलिसेला ने बताया कि छिंदखड़क तिरियारपानी इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त टीम आपरेशन के तहत भेजी गई थी। टीम जैसे ही छिंदखड़क जंगल के करीब पहुंची, तभी घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर हमला करते फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान 8 लाख इनामी नक्सली सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम एसीएम सीतानदी रावस समन्वय एरिया कमेटी, पांच लाख का इनामी नक्सली राजेश उर्फ राकेश हेमला, एसीएम नगरी एरिया कमेटी, गोबरा एलओएस कमाण्डर के अलावा एक लाख की इनामी महिला नक्सली बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें ढेर हो गए। आईजी बस्तर सुंदरराज पी. ने नक्सली कैडरों से अपील करते कहा वे यथार्थ स्वीकार करें कि नक्सलवाद समाप्ति के कगार पर है। यदि वे अवैध और हिंसक गतिविधियां जारी रखते हैं तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *