चार युवक जिंदा जले:हाईवे पर पुल से टकराई कार में आग

रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे में आतुरगांव में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार सवार चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे में कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण ओवर स्पीड और शराब के नशे में वाहन चलाना हो सकता है। कार में सवार युवक पार्टी करके वापस लौट रहे थे। हादसे में घायल दो युवकों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांकेर में चल रहा है। कोंडागांव जिले के डिंडोरापाल गांव के युवकों ने पार्टी किया। कांकेर जिले के हल्बा चौकी के गांव बांड़ाटोला निवासी युवराज शोरी (24) को कांकेर छोड़ने दोस्त हेमंत शोरी (20), सुरज उइके (19), दीपक मरावी (19), प्रीतम नेताम (21) व पृथ्वीराज सलाम (19) केशकाल कार से रवाना हुए। कार युवराज चला रहा था। शुक्रवार रात डेढ़ बजे आतुरगांव में कार अनियंत्रित होकर रांग साइड में पुल की रेलिंग से जा टकराई। इससे टैंक फट गया और पेट्रोल रिसने लगा। टक्कर से स्पार्किंग हुई और कार में आग लग गई। हादसे में पृथ्वीराज व प्रीतम के अलावा सभी की मौत हो गई। दूसरी ओर, चारामा में एक यात्री बस पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिसमें बस के हेल्पर भुनेश्वर साहू (41) की मौत हो गई और 10 यात्री घायल हो गए। जिले में 12 घंटे के अंदर हुए दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *