छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बिजनेस में पैसे लगाने के बाद हर महीने 3 लाख का मुनाफा देने का लालच देकर एक युवक से 1 करोड़ 53 लाख की ठगी हुई है। पुलिस ने रविवार को ठग को अरेस्ट कर लिया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम इंद्रजीत सिंह है, जो अनुपम नगर का रहने वाला है। एसटी ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र सिंह ने युवक को मुनाफे का लालच दिया था। इंद्रजीत से पैसे लेने के बाद सुरेंद्र ने मुनाफा नहीं दिया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 2015 में कनाडा में पढ़ाई के दौरान इंद्रजीत सिंह की मुलाकात संदीप सिंह से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और मोबाइल पर बातचीत होने लगी। जब दोनों राजनांदगांव लौटे, तो संदीप ने उन्हें अपने पिता से मिलवाया। इस दौरान संदीप के पिता सुरेंद्र ने इंद्रजीत को एसटी ज्वेलर्स में पार्टनरशिप का ऑफर दिया। उन्होंने हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये का मुनाफा देने का वादा किया। इसके बाद इंद्रजीत ने 6 सितंबर 2021 से 30 अक्टूबर 2023 के बीच अपनी मां के बैंक खातों से अलग-अलग खातों में कुल 1 करोड़ 53 लाख 60 हजार 67 रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी पैसे की मांग को टालता रहा पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मुनाफे के पैसे नहीं दिए। जब भी वह पैसे मांगता, तो उसे कुछ दिनों में देने की बात कहकर टाल दिया जाता था। इससे तंग आकर पीड़ित ने 22 अगस्त को बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने रविवार को हरिओम नगर से आरोपी सुरेंद्र सिंह (57) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 5 आरोपियों की तलाश की जा रही सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मामले में बसंतपुर थाने में 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक आरोपी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ………………….. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… 6 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने 50 लाख ठगे:रायगढ़ में असीम-कृपा फाउंडेशन चलाते थे; महिला को नाबार्ड योजना का फर्जी टेंडर दिखाकर ठगी, 2 अरेस्ट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नाबार्ड योजना के तहत 6 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर एक महिला से 50 लाख की ठगी हुई है। 2 लोगों ने नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) योजना का फर्जी टेंडर दिखाया। इसके जरिए महिला को प्रोजेक्ट दिलाने का भरोसा दिलाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
बिजनेस में मुनाफे का लालच देकर डेढ़ करोड़ की ठगी:ज्वेलरी संचालक बाप-बेटे ने की धोखाधड़ी, कनाडा में हुई थी आरोपी के बेटे से दोस्ती

















Leave a Reply