आज से दुर्ग में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता:25 साल में पहली बार CBSE स्कूल के खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल;935 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

छत्तीसगढ़ की 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार से दुर्ग-भिलाई में हो रहा है। पहली बार सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे। अब तक लॉन टेनिस, फेंसिंग और टेबल टेनिस जैसे खेलों में सीबीएसई स्कूलों का दबदबा रहता था, लेकिन पहली बार सरकारी और ग्रामीण स्कूलों के बच्चों को मौका मिला है। अब तक शालेय खेल प्रतियोगिताओं में हर साल सीबीएसई के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होते रहे हैं। लेकिन इस बार स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सीबीएसई को अलग यूनिट के रूप में मान्यता दे दी है। इसके चलते वे स्कूल नेशनल में एक अलग यूनिट के तौर पर खेलेंगे। ऐसे में इस बार सीजी बोर्ड के खिलाड़ियों के बीच ही मुकाबले होंगे। 935 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा 25 से 28 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 5 संभाग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग के कुल 935 खिलाड़ी और 150 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था आसपास के निजी स्कूलों में की गई है। आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के निर्देशन में हो रहा है। सरकारी स्कूलों में बढ़ा उत्साह व्यायाम शिक्षकों का कहना है कि इस बार ग्रामीण और सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। आमतौर पर ये खेल सुविधाओं की कमी के कारण सरकारी स्कूल के खिलाड़ी पिछड़ जाते थे, लेकिन अब इनके पास खुद को साबित करने का बेहतर अवसर है। व्यायाम शिक्षकों को उम्मीद है कि कई खिलाड़ी यहां से सीधे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। इन 6 खेलों में होंगे मुकाबले जूडो – (14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग)
नेटबॉल – (17 वर्ष आयु वर्ग)
लॉन टेनिस – (14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग)
फेंसिंग – (19 वर्ष आयु वर्ग)
टेबल टेनिस – (14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग)
साइकिल ट्रैक – (14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग) कहां-कहां होंगे मुकाबले? लॉन टेनिस – लॉन टेनिस मैदान, सेक्टर 5, भिलाई
फेंसिंग – इस्पात क्लब, सेक्टर 1 भिलाई
जूडो और नेटबॉल – भिलाई विद्यालय, सेक्टर 2
ट्रैक साइक्लिंग – जयंती स्टेडियम, भिलाई
टेबल टेनिस – शंकरा विद्यालय, सेक्टर 10 बारिश की वजह से उद्घाटन की जगह बदली इस शालेय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर-2 भिलाई विद्यालय के ग्राउंड में किया जाना था। लेकिन बुधवार को दिनभर हुई बारिश की वजह से पूरी तैयारी खराब हो गई। इसे लेकर रात में हुई अफसरों की बैठक में उद्घाटन समारोह को एसएनजी विद्यालय सेक्टर 4 के सभागार में शिफ्ट कर दिया गया है। आयोजन में दुर्ग सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं 28 सितंबर को होने वाले समापन और पुरस्कार वितरण में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *