आज से रायपुर का VIP रोड वन-वे हुआ:एयरपोर्ट से लौटने वालों को सर्विस रोड से आना होगा; रॉन्ग साइड गए तो 5000 जुर्माना

राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क हादसे रोकने के लिए वीआईपी चौक से लेकर एयरपोर्ट तक करीब 9 किलोमीटर के सेंट्रल रोड को आज से वन-वे कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अब इस सड़क से गाड़ियां सिर्फ एयरपोर्ट और नवा रायपुर की ओर जा सकेंगी, लेकिन शहर की तरफ वापसी नहीं कर पाएंगी। शहर की ओर आने के लिए लोगों को अब सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। नया नियम आज सुबह 8 बजे से लागू हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शुरुआत के दिनों में लोगों को समझाइश दी जाएगी और उन्हें नए सिस्टम की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि लगातार हो रहे हादसे के बाद यह फैसला लिया गया है। यदि कोई गाड़ी चालक नियम तोड़कर मेन रोड़ सड़क का उपयोग शहर की ओर आने के लिए करता है, तो उसके खिलाफ 2 से 5 हजार तक जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। 2000 से 5000 तक लगेगा जुर्माना रायपुर ट्रेफिक पुलिस ने नियम तोड़ने पर जुर्माने की कार्रवाई करेंगी। पहली बार रुल तोड़ने 2000 रुपए जुर्माना लगेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000 रुपए का चालान कटेगा। जबकि तीसरी बार गलती करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस सख्ती का मकसद ट्रैफिक को ठीक करना है और सड़क हादसों को रोकना है। सर्विस रोड पर होटलों की पार्किंग वीआईपी रोड में सेंट्रल रोड के लेफ्ट और राइट साइड में 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई गई है। इन सर्विस रोड पर रेस्टोरेंट, क्लब, पब, होटल और फार्महाउस हैं। यहां आने वाले वाहन सड़क पर ही पार्क हो जाते हैं, जिससे लंबी कतार लगती है। साइन बोर्ड और अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ की होगी तैनाती ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, वीआईपी रोड पर एयरपोर्ट और नवा रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। एयरपोर्ट से आते समय रॉन्ग साइड चलने के कारण अक्सर जाम और हादसों की स्थिति बन जाती थी। अब वन-वे व्यवस्था लागू होने से इन समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण मिलेगा। पुलिस ने अपील की है कि लोग नए नियम का पालन करें और शहर लौटते समय सर्विस रोड का उपयोग करें। इसके साथ ही लोगों को अवेयर करने के लिए सड़क के किनारे साइन बोर्ड और अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। 7 साल पहले वन-वे के कॉन्सेप्ट पर बना था एयरपोर्ट रोड वीआईपी तिराहा से माना एयरपोर्ट तक सड़क पहले सिंगल लेन थी। एक ही सड़क पर वाहन दोनों ओर से आते-जाते थे। रमन सरकार ने इस सड़क को चौड़ा करने का फैसला किया, लेकिन शर्त थी कि सड़क किनारे लगे पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। तब बिना पेड़ काटे चौड़ीकरण की योजना बनाई गई। इसमें तीन सड़कें बनीं। बीच में 10 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क और दोनों ओर 7-7 मीटर की सर्विस रोड। प्लानिंग के समय ही तय किया गया था कि सेंट्रल रोड को वन-वे रखा जाएगा, ताकि लोग जल्दी एयरपोर्ट पहुंच सकें। सर्विस रोड पर पार्किंग बैन किया गया और कारोबारियों को ड्रेनेज पार अपनी पार्किंग बनाने की शर्त रखी गई। फुंडहर, टेकरी चौक, पीटीएस चौक पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। डिवाइडर को कहीं भी खुला नहीं रखने का भी निर्णय लिया गया था। VIP रोड में हाल ही में हुए सड़क हादसे तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई 1 महीने पहले वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर के बाद पेड़ से टकरा गई थी। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। जिनमें 2 को गंभीर चोट आई थी। एक्सीडेंट के बाद तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का था। पढ़ें पूरी खबर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को ठोका, 1 की मौत 8 महीने पहले VIP रोड पर देर रात नशे में धुत कार सवार रशियन युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मारी जिसमें 3 लोग सवार थे। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।। पढ़ें पूरी खबर… ………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में कार ने बाइक को 8KM तक घसीटा..VIDEO: एक्सप्रेस-वे पर निकलती रही चिंगारी, टक्कर से दूर गिरा युवक, लोगों ने पीछाकर ड्राइवर को पीटा रायपुर माना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जाकर गिरा, लेकिन बाइक कार की बंपर पर फंस गई, जिसे कार सवार बाइक को एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 किलोमीटर तक घसीट दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *