छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मंत्री बनने के बाद पहली बार धमतरी का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले बिलाई माता मंदिर में दर्शन किए। मंत्री ने मंदिर में 2016 नारियल अर्पित किए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ मंत्री का स्वागत किया। यादव समाज ने परंपरागत खमरा खुमरी पहनाकर अभिनंदन किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से माता की चुनरी भेंट की गई। मंत्री ने बताया कि जब वे विधायक के रूप में मंदिर आए थे, तब पंडित ने भविष्यवाणी की थी कि वे शिक्षा मंत्री बनेंगे। इसी आशीर्वाद के कारण वे नारियल अर्पित करने पहुंचे। मंदिर के पुजारी ओम कुमार तिवारी ने बताया कि मंत्री ने 1 जनवरी को मन्नत मांगी थी कि मंत्री बनने पर 2016 नारियल चढ़ाएंगे। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं फिर से शुरू होंगी। प्राइमरी स्कूलों में पुरानी बारहखड़ी पद्धति को भी वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल ही देश को IAS और IPS अधिकारी देते हैं।
मंत्री बनने के बाद पहली बार धमतरी पहुंचे गजेंद्र यादव:बिलाई माता मंदिर में चढ़ाए 2016 नारियल, 1 जनवरी को मांगी थी मन्नत

















Leave a Reply