कोंडागांव पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ओरियंट चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 35 वर्षीय कृष्णा साहू को पकड़ा। आरोपी बाजार पारा कोंडागांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से 2.484 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपए है। गांजा प्लास्टिक की बोरी में रखकर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाया गया था। पुलिस ने 75 हजार रुपए कीमत की बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ नशे के खिलाफ कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देश पर नशे के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सौम्य उपाध्याय, उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल और साइबर सेल कोण्डागांव की टीम शामिल थी। सहायक उप निरीक्षक ध्रुव प्रधान, आरक्षक अशोक कुमार मरकाम, ऋतुराज, संतोष कोजोपी और परमेश्वर साहू ने भी अहम भूमिका निभाई।
कोंडागांव में गांजा तस्कर गिरफ्तार:25 हजार का गांजा और बिना नंबर की बाइक जब्त, आरोपी जेल भेजा

















Leave a Reply