कोरबा। शारदीय नवरात्र पर्व पर कोयलांचल के गेवरा-दीपका क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। यहां माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ गरबा-डांडिया महोत्सव की धूम मची हुई है। हर तरफ भक्तिमय वातावरण और जगमगाती रोशनियों के बीच श्रद्धालु गरबा की ताल पर झूमते नजर आ रहे हैं। प्रगति नगर श्रमवीर स्टेडियम में इस वर्ष ‘पंखिड़ा दीपका’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। DipkaTimesCG और G1 Events के सहयोग से इसे यादगार बनाने की जिम्मेदारी ली गई है। इस आयोजन में पारंपरिक गरबा और आधुनिक प्रस्तुतियों का संगम लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। दीपका में दुर्गा महोत्सव बना आस्था और आनंद का संगम कार्यक्रम स्थल पर शानदार सजावट, लाइटिंग और भव्य मंच देखकर हर कोई अभिभूत है। यह महोत्सव क्षेत्र में सांस्कृतिक उत्साह और भक्ति का केंद्र बन गया है। वहीं, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में एक मेले का भी आयोजन किया गया है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौने और बुटीक आइटम उपलब्ध हैं। फूड स्टॉलों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे मेले की रौनक देखते ही बनती है। बुधवारी बाजार गेवरा में बंगाली समाज का धूमधाम से दुर्गा पूजा उत्सव बुधवारी बाजार गेवरा में बंगाली समाज द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां बंगाली समाज की युवतियों और महिलाओं द्वारा धुनुची नृत्य का आयोजन किया जाता है, जिसकी तैयारी कई दिनों पहले से चल रही थी। धुनुची नृत्य में संगीत और ढोल की थाप पर लयबद्ध होकर नृत्य किया जाता है, जिसे देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इसके अतिरिक्त, अलग-अलग दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है। समाज द्वारा भक्तों को बिठाकर भोग प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। दुर्गा पूजा समिति शक्तिनगर में गरबा-डांडिया महोत्सव दुर्गा पूजा समिति शक्तिनगर ने भी गरबा-डांडिया महोत्सव को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से आयोजित किया है। हर आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होकर मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो रहे हैं। आजाद चौक दीपका में पूजा समिति द्वारा प्रथम दिवस से दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है, साथ ही नवरात्र से भागवत कथा का भव्य आयोजन भी प्रारंभ किया गया है।
दीपका में गरबा-डांडिया का भव्य आयोजन:छत्तीसगढ़ी और भारतीय संस्कृति का संगम, हर तरफ भक्तिमय माहौल

















Leave a Reply