मुस्लिम युवक को तिलक लगाकर माता के जयकारे लगवाए…VIDEO:देवी की मूर्ति के आगे प्रसाद खिलाकर प्रणाम करवाया; जगदलपुर में गरबा डांस करने गया था

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित गरबा इवेंट में डांस करने एक मुस्लिम युवक भी पहुंच गया। हिंदू संगठन के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद देवी की मूर्ति के सामने लेकर गए। माथे पर तिलक लगाया, जयकारे लगवाए। प्रसाद खिलाकर प्रणाम करवाया। जानकारी के मुताबिक, समिति ने गरबा को लेकर कुछ नियम बनाए थे। जिसके मुताबिक समिति ने गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाया था। बावजूद इसके कुछ अन्य समाज के युवक वहां आ गए थे। इसके बाद समिति ने एक्शन लिया। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने वीडियो भी बना लिया। मुस्लिम समुदाय का युवक भी गरबा में शामिल होने पहुंचा दरअसल, रोटरी क्लब की ओर से गरबा का आयोजन किया गया था, जिसमें सोमवार रात मुस्लिम समुदाय का युवक शाकिब नवाब भी शामिल होने आया। इसकी जानकारी सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्यों को मिली। उन्होंने युवक की पहचान की। इसके बाद तिलक लगाकर युवक को जाने दिया। गैर हिंदुओं के आने पर लगाई थी रोक हिंदू संगठन के सदस्य कुणाल चालीस गांवकर ने बताया कि नवरात्रि से पहले 21 सितंबर को सभी समाज और हिंदू संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में गरबा आयोजन के नियम तय किए गए थे। इस नियमावली का ज्ञापन बस्तर जिले के SP शलभ सिन्हा को भी सौंपा गया। कुणाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस को पहले ही सूचित किया था कि नवरात्रि के दौरान सुरक्षा बल बनाया जा रहा है। इस बल का काम यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आयोजन में अभद्रता, फूहड़ता, अश्लील गाने, अश्लील कपड़े या गैर हिंदुओं का प्रवेश न हो। गैर हिंदुओं के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई उन्होंने कहा कि शहर के 2 से 3 गरबा आयोजनों में गैर हिंदुओं का प्रवेश होने की जानकारी मिली थी। कुणाल ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर आगे भी ऐसी कोई सूचना मिलेगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से गरबा में शामिल न होने की विशेष अपील की थी। उनका कहना था कि यदि किसी व्यक्ति का धार्मिक आस्था मूर्ति पूजा में नहीं है, तो उसे गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों से दूर रहना चाहिए। ………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… नवरात्रि गरबा उत्सव 2025…रायपुर में पारंपरिक पोशाक में एंट्री:फिल्मी सॉन्ग बैन, मुस्लिम युवाओं के जाने पर रोक, जानिए कहां-कहां आयोजन, क्या है खास शारदीय नवरात्रि पर रायपुर में कई जगह गरबे का आयोजन किया जा रहा है। लोग पारंपरिक परिधान में गरबा-डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। इस बार गरबा में मुस्लिम युवाओं के जाने पर रोक लगाई गई है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम समाज के युवाओं से गरबा में नहीं जाने की विशेष अपील की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *