सूरजपुर जिले के बिहारपुर में आठवीं की छात्रा की मासूमियत को एक साल पहले तीन दरिंदों ने कुचल दिया था। डर, शर्म और बदनामी के डर ने उसने अपनी जुबान पर ताला लगा दिया। लेकिन, उसकी चुप्पी आखिरकार एक साल बाद तब टूटी, जब पुलिस एक जागरूकता अभियान में पॉक्सो एक्ट और गुड टच-बैड टच की जानकारी देने आई। जब पुलिस ने बच्चों को बताया कि कोई गलत हरकत हो तो उसे छिपाना नहीं चाहिए, तब छात्रा का मन हिल गया। उसने हिम्मत जुटाई और अपनी शिक्षिका को आपबीती सुनाई। शिक्षिका ने उसकी बात ध्यान से सुनी और उसे परिजन के साथ पुलिस थाने जाने की सलाह दी। छात्रा की आंखों में डर था, लेकिन अब उसमें एक नया साहस भी जाग चुका था। परिजन के साथ थाने पहुंची छात्रा ने कांपते होंठों से एक साल पुरानी घटना बयां की। उसने बताया कि सातवीं कक्षा में पढ़ते समय तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। डर की वजह से उसने यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन अब वह चुप नहीं रहना चाहती। पुलिस ने तुरंत पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित की। थाना प्रभारी बिहारपुर प्रदीप कुमार सिदार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
गुड टच-बैड टच अभियान ने जगाई हिम्मत…:1 साल बाद छात्रा ने बताया तीन युवकों ने किया था दुष्कर्म

















Leave a Reply