छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ की GST चोरी…मास्टरमाइंड फरार:26 फर्म से 822 करोड़ के बिल जनरेट, कारोबार 106 करोड़ दिखाया; 1.64 करोड़ कैश,गोल्ड बिस्किट जब्त

छत्तीसगढ़ GST विभाग ने 100 करोड़ की GST चोरी का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया कि 5 राज्यों में 170 से ज्यादा बोगस फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया। मास्टरमाइंड के घर से 1.64 करोड़ रुपए कैश और 400 ग्राम सोने के 4 बिस्किट मिले हैं। इस मामले का मास्टरमाइंड मोहम्मद फरहान सोरठिया है। फरहान खुद को GST सलाहकार बताकर लंबे समय से कारोबार चला रहा था। फिलहाल, आरोपी फरहान फरार है। उसके नेटवर्क से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी ने पंजाब, असम, मणिपुर और ओडिशा में भी फर्जीवाड़ा किया है। जानिए क्या है पूरा मामला राज्य जीएसटी की बीआईयू टीम ने एक महीने से मामले की निगरानी रख रही थी। फरहान के दफ्तर पर 12 सितंबर को छापा मारा गया। यहां से 172 फर्मों का पंजीयन और बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले। फरहान ने अपने 5 स्टाफ को फर्जी पंजीयन, ई-वे बिल और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का जिम्मा दे रखा था। जांच में यह भी पाया गया कि फर्मों के नाम पर किरायानामा, सहमति पत्र और एफिडेविट जैसे कागजात फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे। 822 करोड़ रुपए के ई-वे बिल जनरेट किए गए जांच के मुताबिक सिर्फ 26 फर्मों से ही 822 करोड़ रुपए के ई-वे बिल जनरेट किए गए, जबकि रिटर्न में महज 106 करोड़ का टर्नओवर दिखाया गया। शुरुआती जांच के मुताबिक केवल इन फर्मों से ही राज्य को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के जीएसटी का नुकसान हुआ है। दस्तावेजों से यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी पंजीयन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पंजाब, असम, मणिपुर और ओडिशा तक किए गए थे। इन फर्मों के माध्यम से बोगस सप्लाई बिल और ई-वे बिल जारी किए जा रहे थे। 1.64 करोड़ रुपए कैश, सोने के बिस्किट बरामद जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि, फरहान ने कुछ अहम दस्तावेज अपने चाचा मोहम्मद अब्दुल लतीफ सोरठिया के घर छुपाए हैं। इस पर 17 सितंबर को वहां तलाशी ली गई। अधिकारियों को 1.64 करोड़ रुपए कैश और 400 ग्राम सोने के 4 बिस्किट बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई है। ब्रोकर, स्क्रैप डीलर और कंपनियां जांच के दायरे में राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घोटाले में कई ब्रोकर, स्क्रैप डीलर और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने वाली कंपनियां भी जांच के दायरे में हैं। विभाग फिलहाल बोगस लेन-देन और फर्जी बिलिंग से हुए जीएसटी फ्रॉड की पूरी गणना कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जाएगी। इसमें शामिल सभी लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। …………………………………. टैक्स चोरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… स्टेट GST विभाग ने 19.65 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी: रायपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, 18 फर्जी व्यापारियों से दिखाई थी खरीदी छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी विभाग ने 19.65 करोड़ की कर चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने 18 फर्जी व्यवसायियों से खरीदी दिखाकर खरीदी टैक्स क्रेडिट का फ्रॉड किया था। आरोपी ने इसे कई दूसरे व्यापारियों को भी टैक्स चोरी कर फायदा दिलाया है जिसकी जांच चल रही है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *