शराब पीने के आधे घंटे बाद 2 युवकों की मौत:दोनों बेहोश मिले थे,अस्पताल ले जाते ही तोड़ा दम; इससे पहले 12 ने गंवाई जान

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार को शराब पीने से 2 युवकों की मौत हो गई है। शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। उन्हें सारंगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां आधे घंटे के अंदर दोनों ने दम तोड़ दिया। जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का है। जानकारी के मुताबिक, मनोज कश्यप और सूरज यादव दोपहर 12 बजे दोनों बेहोशी की हालत में मिले। आसपास के लोगों ने परिजन को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए दोनों को फौरन सारंगढ़ के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन आधे घंटे में दोनों की सांसें थम गई। मामले की सूचना मिलते ही सारंगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पिछले एक साल की बात करे तो बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। जांजगीर-चांपा में 2 दोस्त की जान गई थी। जबकि कोरबा में 3 लोगों की जान चली गई थी। युवकों ने कहां से शराब खरीदी स्पष्ट नहीं सारंगढ़ पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी बिर्रा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवकों ने कहां से शराब खरीदी थी। सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा। लेकिन अभी शुरुआती जांच में यह पता चला है कि शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद मौत हुई है। बिलासपुर में जहरीली शराब पीने से हुई थी 7 मौतें बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी में फरवरी में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, रामू उल्टी कर रहा था, जिससे खून निकल रहा था। खून का थक्का जैसे काला-काला उल्टी के साथ आ रहा था। परिजन उसको अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद 2 लोगों की जान गई। बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन एक दिन बाद ही एक साथ 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। तब महुआ शराब पीने से मौत की जानकारी हुई थी। जांजगीर-चांपा में शराब पीने के बाद 2 दोस्तों की मौत जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना इलाके में जनवरी में शराब पीने के बाद 2 दोस्तों की मौत हाे गई थी। जानकारी के मुताबिक, शिवा बंजारे (19 साल), रूपेश सांडे (27 साल) और सुखसागर सतनामी (28 साल) तीनों ने शनिवार रात शराब पीने का प्लान बनाया। तीनों ने मिलकर गांव के एक ठेके से गोवा शराब और गांव के एक व्यक्ति से महुआ शराब भी ली। 3 दोस्त शराब पीने के बाद गांव के नगर पुल के पास जुटे। यहां तीनों ने अपना-अपना पैग बनाया। इसी बीच सुखसागर सतनामी के मोबाइल की घंटी बज गई। ऐसे में सुखसागर फोन अटेंड करने कुछ दूर चला गया। सुखसागर के दूर जाने के बाद बंजारे और सांडे ने शराब पीना जारी रखा। जब सुखसागर वापस आया तो दोनों दोस्तों ने कहा कि उन्हें ठीक नहीं लग रहा है। सुखसागर दोनों को घर छोड़ आया। रात में दोनों की तबीयत और बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन सीएचसी अस्पताल बलौदा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया था। कोरबा में गई थी 3 लोगों की जान कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में एक साल पहले कोटमेर गांव में शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हुई थी। मालती बाई (50), राम सिंह (60) और वेदराम (49) की महुआ शराब पीने के तबीयत बिगड़ गई थी। तीनों अलग-अलग परिवारों के थे। मृतका मालती का पति चैतराम कंवर किसी काम से करतला गया हुआ था। वह शाम घर लौटा, तो घर में उसकी पत्नी मालती नहीं थी। आवाज देने पर भी कोई जबाव नहीं मिला तो वो पड़ोसी राम सिंह के घर पहुंचा। यहां राम सिंह, देवराम और मालती की लाश पड़ी मिली। मौके पर महुआ शराब का पाउच, खाली गिलास, चखना के लिए कटोरी में तली मछली मिली थी। ………………………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. रायपुर में शराब पीकर लौट रहे भाइयों पर हमला:3 लड़कों ने मारा चाकू, सड़क पर गिरने के बाद मदद के दौरान हुआ था विवाद रायपुर में शराब पीकर लौट रहे भाइयों पर हमला हो गया। तीन लड़कों ने मदद करने के दौरान हुए विवाद के बाद उन्हें चाकू मार दिया है। चाकू एक युवक के कमर के पास लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *