स्वास्थ्य मंत्री बोले-TS सिर्फ फिल्म में CM बन सकते हैं:सिंहदेव ने कहा- एक दिन के लिए सीएम बनने तैयार, चंद्राकर शपथ-ग्रहण की तैयारी करें

पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के सीएम वाले बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सरगुजा में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, बाबा सिर्फ नायक जैसी फिल्म में सीएम बन सकते हैं। इसके पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि, बाबा को एक दिन के लिए सीएम बना सकते हैं। जवाब में टीएस सिंहदेव ने कहा कि, वे एक दिन के लिए सीएम बनने तैयार हैं। वे शपथ ग्रहण की व्यवस्था करें। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर में कहा था कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ेगी। मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। ऐसा कौन कहेगा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। मेरा नाम पहले भी मुख्यमंत्री के लिए चला। कांग्रेस हाईकमान ने भी कहा है कि सामूहिक नेतृत्व के साथ हम चुनाव मैदान में होंगे। चंद्राकर के बयान पर टीएस बोले- एक दिन के लिए सीएम बनने तैयार सिंहदेव के बयान पर विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि, हम सीएम बनाकर सिंहदेव का सम्मान कर देंगे, क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ नहीं होगा। किसी को भी कोई हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए। इसी दुनिया में उसे पूरा कर लेना चाहिए। उनको गांधी परिवार ने धोखा दिया है। चंद्राकर के बयान को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, उनको आभार। उन्होंने अभी सीएम बनाया तो नहीं, बनाने के लिए कहा है। मैं जाऊंगा उनके यहां। तब तक उम्मीद करता हूं कि वे गवर्नर साहब से और विष्णुदेव साय से बात कर रखे रहेंगे। एक का इस्तीफा और दूसरे की मंजूरी। अजय चंद्राकर के घर में शपथ होगा। सिंहदेव ने कहा- चंद्राकर का लहजा मजाकिया सिंहदेव ने कहा कि, अजय चंद्राकर के साथ करीब डेढ़ दशक काम करने का मौका मिला है। वे सुलझे हुए राजनेता हैं। हालांकि उनका अंदाज मजाकिया भी होता है। यह बयान मजाकिया वाला है। स्वास्थ्य मंत्री बोले- फिल्म में CM बन सकते हैं सिंहदेव रविवार को सरगुजा प्रवास पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, चंद्राकर ने किस भाव से बयान दिया, वह नहीं बता सकता। भाजपा की 54 सीट है। उन्हें उनकी ही पार्टी ने बोला था कि सीएम बनाएंगे। उनकी 72 सीटें थी। वे तो उनको एक दिन के लिए भी सीएम नहीं बनाए, अभी तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि, 25-50 साल तक कांग्रेस की संभावना नहीं है। ऐसे में केवल मूवी में ही सीएम बनाया जा सकता है, जैसे अनिल कपूर की फिल्म नायक में एक दिन के लिए CM बने थे। ……………………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… चंद्राकर बोले-सिंहदेव को एक दिन का CM बना देंगे:कहा-साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मान कर देंगे, सिंहदेव बोले थे-कभी नहीं कहूंगा मुख्यमंत्री नहीं बनना छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने बिलासपुर में कहा कि हम टीएस सिंहदेव को एक दिन का मुख्यमंत्री बना देंगे। अगर वो चाहें तो साय की कुर्सी पर बैठाकर उनकी यह इच्छा हम पूरी कर देंगे। हम सीएम बनाकर उनका सम्मान कर देंगे, क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *