सरगुजा जिले के बतौली तहसील कार्यालय में गुरुवार को तहसील कार्यालय में पेशी में आए रिटायर्ड शिक्षक को हार्ट अटैक आया। वे पेशी के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। रिटायर्ड शिक्षक को बेहोश हो जाने पर आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बतौली तहसील कार्यालय में लिंक कोर्ट का संचालन किया जाता है। 7 अगस्त को भी लिंक कोर्ट में एसडीएम नीरज कौशिक राजस्व प्रकरणों की सुनवाई कर रहे थे। इसी कोर्ट में पेशी के लिए ग्राम सरमना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव पैकरा (70 वर्ष) भी आए हुए थे। वे कोर्ट के बाहर कुर्सी पर बैठकर अपनी प्रकरण की बारी का इंतजार कर रहे थे। हार्ट अटैक आने पर हुए बेहोश, हो गई मौत कुर्सी पर बैठे सहदेव पैकरा को अचानक हार्ट अटैक आया और वे बेहोश हो गए। रिटायर्ड शिक्षक के बेहोश होने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें परिजन द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 4 वर्षों से चल रहा है जमीन बंटवारे का प्रकरण
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक के जमीन बंटवारे का प्रकरण पिछले चार वर्षों से चल रहा है। मृतक के नाती जय पैंकरा ने बताया कि दादा बंटवारा प्रकरण की सुनवाई में 11 बजे पेशी आए थे। दोपहर करीब 1 बजे वे बेहोश होकर गिर गए। हार्ट अटैक से मौत-एसडीएम
एसडीएम नीरज कौशिक ने बताया कि बुजुर्ग पेशी में आए थे। यह उनके पारिवारिक विवाद का प्रकरण था। बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।
पेशी के दौरान हार्टअटैक, रिटायर्ड शिक्षक की मौत:सरगुजा में तहसील कार्यालय में पेशी के दौरान आया अटैक, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत

















Leave a Reply