छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन दिनों में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। कुरूद और अर्जुनी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 14 किलो 135 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपियों से मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। कुल जब्त माल की कीमत 3 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों में से दो उड़ीसा के रहने वाले हैं। अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना स्थित राजा ढाबा के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 7.100 किलोग्राम गांजा, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 17 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। जब्त माल की कीमत 2 लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों में शंकर विश्वास (43), अर्जुन जानी (26) ओडिशा के नवरंगपुर जिले के रहने वाले हैं। तीसरी आरोपी रोशनी ठाकुर (27) राजनांदगांव जिले की रहने वाली है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर धमतरी क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धमतरी जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के भीतर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 14 किलो 135 ग्राम गांजा, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और नगद राशि समेत करीब तीन लाख रुपए का मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया है। पहली कार्रवाई अर्जुनी थाना क्षेत्र में की गई, जहां राजा ढाबा के पास तीन लोग संदिग्ध हालत में गांजा की सौदेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर ओडिशा के दो आरोपियों शंकर विश्वास, अर्जुन जानी और राजनांदगांव की रोशनी ठाकुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7.1 किलो गांजा, दो बाइक और नकद 17,000 रुपए बरामद किए गए। दूसरी कार्रवाई कुरूद थाना क्षेत्र के मोंगरा रोड पर की गई, जहां उमेश कुमार यादव और तुला राम कंवर को पुलिस ने गांजा ले जाते पकड़ा। उनके पास से 7.035 किलो गांजा, दो मोबाइल और 7,500 रुपए नगद बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
धमतरी में गांजा तस्करी का भंडाफोड़:3 दिन में महिला सहित 5 तस्कर पकड़े, 14 किलो गांजा और 3 लाख का माल जब्त

















Leave a Reply