सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने स्कूली बच्चों और टीचर के साथ जमकर डांस किया। हाय रे सरगुजा नाचे…गाने पर विधायक का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 29 जुलाई को लुण्ड्रा के हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने सरगुजिहा लोकगीत पर प्रस्तुति दी। तभी विधायक मिंज ने इस प्रस्तुति की सराहना की। छात्राओं ने विधायक से डांस करने का अनुरोध किया तो वे सहज ही तैयार हो गए। प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें छात्र विधायक प्रबोध मिंज ने स्कूल के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक प्रबोध मिंज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित करें और जमकर मेहनत करें। उन्होंने कहा कि रोज नए आविष्कार हो रहे हैं। आने वाले समय AI का होगा। प्रतिस्पर्धा बढ़ती जाएगी। इसलिए छात्रों को लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर को पुरस्कार विधायक प्रबोध मिंज ने बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए ब्लॉक में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को 25-25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस साल यह पुरस्कार सेजस धौरपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा परी सोनी (97%अंक) एवं हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की छात्रा प्रीति गुप्ता (93.5%अंक) को दिया गया है। मांगों को पूरा कराने का आश्वासन स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार वर्मा और छात्रों ने विधायक से प्रार्थना स्थल पर शेड का निर्माण, बालक-बालिका के लिए पृथक शौचालय निर्माण की मांग रखी। साल 1984 में बना हायर सेकेंडरी स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। प्रिंसिपल ने नए स्कूल भवन की स्वीकृति दिलाने की मांग रखी। विधायक प्रबोध मिंज ने शौचालय, शेड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम 2.0“ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में इनकी मौजूदगी कार्यक्रम में विधायक के साथ अतिथि संजय कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज, अभिषेक पावले, जनपद सदस्य राजेश सोनी, लुण्ड्रा सरपंच सोमार साय, चिरगा सरपंच मानसाय, एसएमडीसी अध्यक्ष राकेश सिंह सहित बीईओ मनोज कुमार वर्मा व अन्य अतिथियों ने पौध रोपण किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पालकगण और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ……………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ी गाने पर झूमे CM-मंत्री और विधायक..VIDEO:एंट्री को लेकर धक्का-मुक्की पर भड़कीं फूलोदेवी; भाजपा-कांग्रेस के कार्यक्रमों से ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की तस्वीर गायब छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने बड़े कार्यक्रम किए, लेकिन इन कार्यक्रमों के दौरान मंच से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर गायब रही। वहीं, मैनपाट में छत्तीसगढ़ी गाने और मांदर की थाप पर सीएम साय और मंत्री डांस करते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर…
हाय रे सरगुजा नाचे… गाने में नाचे BJP विधायक, VIDEO:शाला प्रवेशोत्सव में छात्राओं का हाथ पकड़कर MLA मिंज ने किया डांस; टीचर भी शामिल रही

















Leave a Reply