छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। साथ ही शहर के भाजपा और कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी देते हुए पोस्ट किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों से उठक-बैठक लगवाया गया और माफी मांगवाया। इसके अलावा आरोपी बिलासपुर में गुंडई करोगे तो पुलिस गुफा से भी निकाल लेगी, पुलिस हमारी बाप है कहते नजर आए। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि सरकंडा के चिंगराजपारा में रहने वाला लुटू पांडेय उर्फ रितेश एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहा था। इसके बाद वह अपने दोस्त शिवम मिश्रा के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद सहित अलग-अलग शहरों में अपना ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में थी। देखिए पहले ये तस्वीरें… फरार हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल और हथियार दिखाते बनाई रील बनाई दरअसल, फरार आरोपी लुटू पांडेय निगरानी बदमाश है। वह फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था, वो पिस्टल और हथियारों के साथ रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहा था। उसका दोस्त और चोरी का आरोपी शिवम मिश्रा भी ऐसे ही पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर दहशत फैला रहा था। वहीं दोनों आरोपी शहर के कुछ युवकों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। जिसकी शिकायत चकरभाठा और सरकंडा थाने में की गई है। UP से भागकर पहुंचे छत्तीसगढ़, पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने उनके दहशतगर्दी का वीडियो वायरल होने पर उनके ठिकानों की पुख्ता जानकारी जुटाई, जिसके बाद अलग-अलग टीम बनाकर उत्तर प्रदेश के बनारस सहित अन्य शहरों में भेजा गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी उत्तर प्रदेश से भागकर छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती इलाकों में छिपने के लिए भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें रतनपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। टीम ने आरोपी लुटू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव को गिरफ्तार किया। उनके पास से रिवाल्वर, एयरगन, चाकू, बेसबाल स्टिक और बुलेट बाइक जब्त किया गया है। पुलिस ने की जमकर की खातिरदारी पुलिस ने चारों आरोपियों की जमकर खातिरदारी की। जिसके बाद उन्हें उनके मोहल्ले में ले जाया गया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें सबक सिखाने के लिए जमकर डंडे चलाए। बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराया गया। संगठित का केस दर्ज, अब संपत्ति की होगी जांच सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी युवकों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़कर कार्रवाई की जा रही है। उनके परिजन और गिरोह के अन्य सदस्यों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की तैयारी भी की जा रही है। नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति की पहचान कर मामले को सफेमा कोर्ट में मामला भेजा जाएगा। न्यायालय के आदेश पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। डॉन बनने का छोड़े शौक, जेल में कट जाएगी जिंदगी- SSP एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि ऐसे लोग ध्यान रखें, जिन्हें गुंडागर्दी का शौक है। वे गुंडागर्दी छोड़कर मेहनत कर कामकाज में अपना ध्यान दें। अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण बने और समाज के लिए काम आएं। इस तरह गुंडागर्दी करने से और डॉन बनने से जिंदगी जेल में कटेगी। उन्होंने बदमाशों को चेतावनी देते हुए जीवन में सुधार लाने कहा है। शहर के दो साथियों को दिया देसी पिस्टल, दोनों गिरफ्तार सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवकों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई। तब उन्होंने बताया कि शहर के अपने दो साथी अविनाश बोरकर और सुमित महाजन को देसी पिस्टल दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से दो पिस्टल बरामद कर उनकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों युवकों से सिविल लाइन थाने में पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ……………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… फरार हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल के साथ बनाया VIDEO: बिलासपुर के भाजपा-कांग्रेस नेताओं को धमकी; 2 महीने से पुलिस ढूंढ रही; इंस्टा पर डाल रहा रील बिलासपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील बनाकर दहशत फैला रहा है। उसने शहर के भाजपा और कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
हिस्ट्रीशीटर और साथी बोले- पुलिस हमारी बाप है…VIDEO:REEL बनाकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं को दी थी जान से मारने की धमकी, उठक-बैठक कर मंगवाई माफी

















Leave a Reply