आईजीपी संजीव शुक्ला ने किया जीपीएम पुलिस का निरीक्षण:अधिकारियों, कर्मचारियों के परेड और बलवा ड्रिल की समीक्षा की

बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला ने 23-24 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय प्रवास पर जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) पुलिस की सभी इकाइयों का वार्षिक निरीक्षण किया। उनके साथ रेंज कार्यालय की एक टीम भी मौजूद थी, जिसने बारीकी से सभी इकाइयों का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के पहले दिन, आईजीपी शुक्ला ने सर्वप्रथम गौरेला थाने का विस्तृत मुआयना किया। उन्होंने बेसिक पुलिसिंग से जुड़े सस्पेक्ट रजिस्टर, हिस्ट्री शीट, निगरानी और गुंडा बदमाश पंजी जैसे दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी से चर्चा कर अपराध नियंत्रण में इन पंजियों के अद्यतन करने की भूमिका समझाई। उन्होंने नवीन कानूनों के क्रियान्वयन में आवश्यक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, पोर्टल्स और एप्लीकेशन के उपयोग पर जोर दिया और राजपत्रित अधिकारियों को इसकी नियमित निगरानी के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दूसरे दिन, आईजीपी शुक्ला ने सुबह रक्षित केंद्र पेंड्रा में जिले के समस्त अधिकारियों का परेड लाइन पर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों की वेशभूषा, परेड, ड्रिल और बलवा ड्रिल कमांड की समीक्षा की। उन्होंने जिला पुलिस बल को प्राप्त वाहनों सहित रक्षित केंद्र जीपीएम की समस्त शाखाओं का भी विस्तृत निरीक्षण किया। इसके बाद, आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला ने जिले के समस्त पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया। कुछ कर्मचारियों ने स्थानांतरण, पदोन्नति और अवकाश जैसे विभागीय विषयों पर अपनी गुजारिशें पेश कीं, जिन पर मौके पर ही उचित कार्रवाई की गई। आईजीपी डॉ. शुक्ला ने कर्मचारियों को स्वस्थ व संतुलित जीवन और बेहतर पुलिसिंग के लिए छह सूत्र सिखाए। इनमें आमजन से अच्छा व्यवहार, शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, व्यक्तिगत व विभागीय अनुशासन, नवीन कानून और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का प्रशिक्षण व अभ्यास शामिल थे। उन्होंने व्यक्तिगत फिटनेस, पारिवारिक जीवन, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और नौकरी के मध्य संतुलन बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह दृष्टिकोण पुलिसिंग और सामाजिक सुधार की दिशा में कारगर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *