बालोद में रातभर सुनसान जगह पर बेसुध पड़ी रही महिला:लाश समझ पुलिस को दी सूचना, ग्रामीणों ने हलचल देख ई-रिक्शा से भेजा अस्पताल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मातर कार्यक्रम के बाद एक महिला रातभर सुनसान जगह पर बेसुध पड़ी रही। सुबह करीब 6.30 बजे जब ग्रामीण वहां से गुजरे, तो उन्होंने महिला को मृत समझकर पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब ग्रामीणों ने महिला के शरीर में हलचल देखी तो तुरंत ई-रिक्शा से जिला अस्पताल बालोद पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरादाह का है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बाजार के पास महिला को अचेत अवस्था में देखा। पहचान के लिए उमरादाह, पारागांव और चरोटा के ग्रामीणों को सूचना दी गई। भीड़ बढ़ने पर लोगों ने महिला के शरीर में हलचल देखी और उसे अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों के अनुसार महिला की पहचान 35 वर्षीय गांव की बेटी के रूप में हुई है। जो ससुराल से मातर कार्यक्रम देखने मायके उमरादाह आई हुई थी। बताया जा रहा है कि वह दोपहर से शाम तक मातर में शामिल थी। लेकिन अगली सुबह सुनसान इलाके में बेसुध हालत में मिली। मुंह से झाग निकलते देख लगा हत्या हुई – केदार साहू पारागांव निवासी केदार साहू ने बताया कि महिला जिस जगह पर पड़ी थी। वह गांव के घरों से कुछ दूरी पर है। सुबह जब गांव में हल्ला हुआ, तो हम मौके पर पहुंचे। महिला के मुंह से झाग निकलते देखकर लगा कि उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद गांव के कोतवाल और प्रमुखों को सूचना दी जा रही थी तभी महिला के शरीर में हलचल दिखी। तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया गया। लेकिन देरी होती देख ग्रामीणों ने ई-रिक्शा से उसे अस्पताल भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *