छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक मामूली विवाद ने बुधवार रात खौफनाक रूप ले लिया। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा ज में पड़ोसी युवक ने गुस्से में आकर अपने ही गांव के टेलर का गला आरी से रेत दिया। वारदात के वक्त मौके पर मौजूद आरोपी के दोस्त जान बचाकर भाग गए, जबकि गंभीर रूप से घायल टेलर को ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, अगर कुछ मिनट की भी देरी होती तो युवक की जान नहीं बच पाती। परिजन घायल को तुरंत बालोद शहर के गंजपारा स्थित नरसिंह हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने समय रहते ऑपरेशन कर रक्तस्राव रोका और ब्लड चढ़ाया। फिलहाल युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। गोवर्धन पूजा के बाद की घटना घटना बुधवार रात करीब 9 बजे गोवर्धन पूजा के बाद की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सांकरा ज निवासी आरोपी डोमेंद्र कुमार साहू उर्फ डोमू (20 वर्ष) अपने साथ आरी ब्लेड लेकर घूम रहा था। इसी दौरान गांव के टेलर शिवकुमार साहू (35 वर्ष) से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और आरोपी ने गुस्से में आकर आरी से शिव कुमार का गला काटने की कोशिश की। आरोपी ने तड़पता देखकर घायल को छोड़ा घायल शिव कुमार जब तड़पने लगा तब आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बालोद में पड़ोसी ने टेलर का गला आरी से रेता:दोस्त मौके से भागे, ग्रामीणों ने खून से लथपथ हालत में पहुंचाया अस्पताल; आरोपी गिरफ्तार

















Leave a Reply