छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शारदापुर गांव में सोमवार शाम बकरा चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की डंडे और लात-घूसों से जमकर पिटाई की।ग्रामीण तब तक उन्हें मारते रहे, जब तक दोनों बेहोश नहीं हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी वाड्रफनगर पहुंचाया। मामला चलगली थाना क्षेत्र का है। वारदात के वक्त भीड़ में शामिल एक शख्स ने दोनों की पिटाई का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण दोनों युवकों को घेरकर डंडे और लात-घूंसों से पीट रहे हैं। सबसे पहले ये मारपीट से जुड़ी तस्वीरें देखिए… अब जानिए क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, ग्राम शारदापुर निवासी महेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह अपने घर के बकरे-बकरियों को चरने के लिए खलिहान में बांधकर रखा था। लेकिन दोपहर में उन्होंने देखा कि एक बड़ा बकरा गायब है। इसके बाद महेंद्र सिंह ने अपने भाई उपेंद्र सिंह, संखलाल और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बकरे की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उन्हें पता चला कि लोलकी चट्टानी इलाके में अपाचे बाइक पर सवार दो युवक एक बकरे के साथ देखे गए हैं और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया है। दोनों युवकों को बेहोश होते तक पीटा
ग्रामीणों ने बकरा चोरी करने वाले बड़कागांव निवासी कार्तिक और सूरज को पकड़ लिया और लाठी-डंडों के साथ लात-घूसों से तब तक मारा, जब तक वे दोनों बेहोश नहीं हो गए। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ देने की बात कहते रहे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें बेदम मारा। घटना की सूचना पर चलगली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर घायलों को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। उन्हें रेफर भी किया जा सकता है। थाना प्रभारी ने कहा- सभी पहलुओं पर जांच
मामले में चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला ‘मॉब लिचिंग’ का है। यदि पिटाई का शिकार हुए युवक चोरी के दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हिंसा में शामिल ग्रामीणों को भी बख्शा नहीं जाएगा। चोरी करते पकड़े गए युवकों के खिलाफ FIR
महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने बकरी चोरी के आरोप में कार्तिक और सूरज के खिलाफ धारा 3(5), 303(2) BNS के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट के मामले में फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के वीडियो और डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान के बाद FIR दर्ज की जाएगी। ………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें भीड़ ने ट्रेलर ड्राइवर को पीटा…प्राइवेट-पार्ट पर मारी लात,VIDEO:दर्द से कराहते रहा, पुलिस ने बाल पकड़कर खींचा, कांकेर में बस को मारी थी टक्कर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ट्रेलर ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर लेकर भाग निकला। पकड़ने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे जमकर पीटा। पुलिस के सामने ही ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट पर किसी ने लात मार दी। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
बकरा चोरी करते पकड़े गए युवकों को बेदम पीटा, VIDEO:बलरामपुर में ग्रामीणों ने दोनों को घेरकर डंडे से बेहोश होते तक मारा, हालत गंभीर


















Leave a Reply