छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो जवान जख्मी हो गए हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अफसरों ने बताया कि दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भी नुकसान होने की संभावना है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 11 अगस्त (सोमवार) को जवानों को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। वहीं आज सुबह जब जवान जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों के गोलियों का जवाब दिया। हालांकि, दोनों तरफ से हुई इस गोलाबारी में 2 जवान घायल जो गए हैं। जिन्हें साथियों ने मौके से बाहर निकाला। बीजापुर में इलाज करने के बाद एयर लिफ्ट कर दोनों को रायपुर रेफर किया गया है। फोर्स अब भी मौके पर ही मौजूद है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। अफसरों का दावा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है। 6 दिन पहले 1 नक्सली ढेर बीजापुर जिले में 6 अगस्त को जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया था। मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फोर्स ने नक्सलियों को घेर कर रखा था। वहीं बीजापुर में एनकाउंटर के डर से एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। 9 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 24 लाख रुपए का इनाम घोषित हैं।
……………………………. नक्सली मुठभेड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. बीजापुर में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया:DRG-STF ने जंगल में नक्सलियों को घेरा, रुक-रुककर फायरिंग जारी, महिला समेत 9 नक्सलियों का सरेंडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फोर्स ने नक्सलियों को घेर कर रखा है। दोपहर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। मामला गंगालूर थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर
बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, DRG के 2 जवान घायल:एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा; दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग जारी


















Leave a Reply