छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए IED ब्लास्ट से DRG का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि 3 जवान घायल हैं। रविवार सुबह DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया। घटना नेशनल पार्क एरिया की है।
बीजापुर में IED ब्लास्ट…एक जवान शहीद, 3 जख्मी:सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम, तीनों जवान बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर

















Leave a Reply