बिलासपुर में 3.50 लाख की चोरी:पुलिस ने 6 घंटे में चोर को पकड़ा, ज्वेलरी शॉप और मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर की थी चोरी

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में बीती रात एक ज्वेलरी शॉप और मेडिकल स्टोर में साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी हुई। सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र छह घंटों के अंदर आरोपी को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। देवंदन नगर फेस 2 खमतराई रोड निवासी रितेश गुप्ता ने शुक्रवार को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि खमतराई रोड स्थित उनके गीता ज्वेलर्स का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना सुबह 8 बजे उनके मकान मालिक आलोक तिवारी ने मोबाइल पर दी। सब्बत से दुकान का ताला तोड़कर की चोरी दूसरी चोरी भी सब्बल से दुकान का ताला तोड़कर की गई। केशव प्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खमतराई रोड स्थित उनके ओम मेडिकल स्टोर में शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया। अंदर काउंटर में रखे 2700 रुपए गायब थे। दोनों रिपोर्टों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई। सीसीटीवी से मिला चोर का सुराग पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में यह व्यक्ति साफ नजर आया। इससे बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करने की जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश देकर जब उसे पकड़ा तो पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि गीता ज्वेलर्स में चोरी करने के बाद वह ओम मेडिकल स्टोर में भी सेंधमारी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर और 2700 रुपए नकद बरामद किए हैं। चोर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *